शुभमन गिल T20 World Cup 2026 से क्यों हुए बाहर? ये हैं 3 सबसे बड़ी वजह

Published : Dec 20, 2025, 05:09 PM IST
Shubman Gill dropped from team india t20i squad

सार

Team India T20i World Cup 2026 Squad: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड अनाउंस हो चुका है। ईशान किशन को जगह मिली है, जबकि शुभमन गिल बाहर हो गए हैं। 

Shubman Gill Dropped From Team India Squad: आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। शनिवार 20 दिसंबर को बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है। सूर्यकुमार यादव के कंधे पर मेन इन ब्लू की जिम्मेदारी होगी, जबकि अक्षर पटेल उनके साथी यानी बतौर उपकप्तान रहेंगे। इस दल में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम नहीं है और वो शुभमन गिल हैं। अब तक उपकप्तानी का भार संभाल रहे गिल बाहर हो गए हैं। अब ऐसे में फैंस के दिमाग में प्रश्न उठ रहा है, कि आखिर उन्हें क्यों बाहर का रास्ता दिखाया गया? आइए इसके पीछे की 3 बड़ी वजह हम आपको बताते हैं...

खराब फॉर्म में चल रहे हैं शुभमन गिल

टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल बतौर बल्लेबाज बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से एक अर्धशतक पिछली 15 इनिंग पहले निकली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी 3 मुकाबले में सबसे अधिक स्कोर 28 रन रहा, वो भी 28 गेंदों में आए। उससे पहले एशिया कप 2025 में भी फ्लॉप साबित हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20i सीरीज में भी कुछ कमाल नहीं कर सके। 5 मैचों में सिर्फ 133 रन बनाए। एशिया कप में 7 इनिंग में 127 रन बना सके। ऐसे में वर्ल्ड कप में रिस्क लेना मैनेजमेंट ने सही नहीं समझा।

और पढ़ें- T20i WC 2026: ईशान किशन ने इन 3 खिलाड़ियों का बिगाड़ दिया खेल

ईशान किशन की टीम में सरप्राइज एंट्री

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन की सीधी एंट्री टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हुई है, ये भी शुभमन गिल के बाहर होने की बड़ी वजह बनी है। ईशान इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2025 के फाइनल में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 49 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली और बतौर कप्तान पहली बार झारखंड को चैंपियन बनाया। SMAT 2025 की 10 इनिंग में 57.44 की औसत और 197.33 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए। रणजी ट्रॉफी में 3 इनिंग में 246 रन बनाए। इसी के चलते उन्हें मौका दिया गया और गिल को बाहर होना पड़ा।

संजू सैमसन बतौर ओपनर बेस्ट विकल्प

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए इस समय संजू सैमसन बतौर ओपनर बेहतर विकल्प हैं। एशिया कप 2025 से लगातार शुभमन गिल को अभिषेक शर्मा के साथ ओपन कराया जा रहा था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं, 3 टी20i शतक लगा चुके संजू कभी मिडिल ऑर्डर में खेल रहे थे, तो कभी ड्रॉप हुए। साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले 3 मैचों में भी वो बाहर बैठे रहे, क्योंकि गिल खेल रहे थे। पांचवें मुकाबले में संजू को मौका मिला और लाजवाब 37 रनों की पारी खेली। ऐसे में सेलेक्टर्स ने बतौर ओपनर गिल सोसे बेहतर संजू को मौका देना सही समझा। यदि गिल, संजू और ईशान तीनों चुने जाते, तो टीम का कॉम्बिनेशन बना पाना मुश्किल होता।

और पढ़ें- India Squad T20i World Cup 2026: गिल बाहर, ईशान अंदर... टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

T20i WC 2026: ईशान किशन ने इन 3 खिलाड़ियों का बिगाड़ दिया खेल
India Squad T20i World Cup 2026: गिल बाहर, ईशान अंदर... टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान