विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, आईपीएल में भी रहा शानदार करिअर

भारत के विकेट कीपर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कार्तिक ने आईपीएल से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 1, 2024 2:39 PM IST / Updated: Jun 01 2024, 08:39 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कार्तिक ने शनिवार को अपने 39वें जन्मदिन पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है। कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भावुक पोस्ट करते हुए क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया। कार्तिक ने वनडे, टेस्ट, टी-20 और आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई यादगार पारियां खेलकर टीम को अप्रत्याशित जीत दिलाई है।   

ऐसा रहा दिनेश कार्तिक का अंतराष्ट्रीय करिअर
दिनेश कार्तिक विकेटकीपर बल्लेबाज थे। हालांकि बेहतरीन बैटिंग क्षमता के बाद भी उनको टीम में सेलेक्शन के लिए जूझते रहना पड़ा। वह कई बार टीम इंडिया में अंदर बाहर होते रहे। कार्तिक ने 19 साल पहले भारत के लिए डेब्यू किया था। कार्तिक ने कुल 94 वनडे मैचों में कुल 1792 रन बनाए हैं। इसमें कुल 9 अर्धशतक शामिल हैं। वन डे में कार्तिक के नाम एक भी शतक शामिल नहीं है। टेस्ट मैचों में कार्तिक के नाम 42 पारियों में 1025 रन शामिल है। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ कार्तिक का एक शतक भी है। टी 20 इंटरनेशनल में उन्होंने भारत के लिए 60 मैचों में 686 रन बनाए।

Latest Videos

आईपीएल में कार्तिक का करिअर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गाजरात लायंस की टीम में भी वह शामिल रहे हैं। कार्तिक ने 257 मैचों में 4842 रन के साथ आईपीएल करियर से संन्यास लिया है। आईपीएल क्रिकेट में कार्तिक ने कुल 22 अर्द्धशतक जड़े हैं। 

कार्तिक ने ट्वीट कर दी संन्यास की जानकारी
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर अंताराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास लेने का ऐलान किया है। कार्तिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट कर क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया है। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज