महिला एशिया कप क्रिकेट में चैंपियन बनीं श्रीलंका टीम, भारत को 8 विकेट से हराया

Published : Jul 28, 2024, 06:35 PM ISTUpdated : Jul 28, 2024, 10:40 PM IST
Asia Cup 2024 Champions

सार

महिला एशिया कप 2024 में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। एशिया कप में श्रीलंका की टीम पहली बार विजेता बनी है। भारतीय महिला टीम 7 बार चैंपियन रह चुकी है।

Ind Vs SL Women Asia Cup Final: महिला एशिया कप के फाइनल मुकाबला में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से रविवार को हराकर खिताब जीत लिया। श्रीलंका की महिला टीम पहली बार एशिया कप चैंपियन बनी है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने पिछले एशिया कप फाइनल में अपने हार का बदला ले लिया। महिला एशिया कप के 9 सीजन में 7 बार भारतीय टीम चैंपियन रही है तो श्रीलंका और बांग्लादेश एक-एक बार चैंपियन बनी है। पाकिस्तान अभी तक जीत से वंचित रहा है। एशिया कप महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच हर्षिथा समाराविक्रमा रहीं। प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब चमीरा अटापट्टू को मिला।

दांबुला के रणगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए महिला एशिया कप के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट गंवाकर 165 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 16 रन बनाया और एलबीडब्ल्यू हुईं। स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 60 रन बनाएं। इसमें दस चौके शामिल रहे। उमा चेत्री ने 9 रन तो हरमनप्रीत कौर ने 11 रन बनाया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रन तो ऋचा घोष ने 30 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर 5 और राधा यादव एक रन पर नाबाद रहीं। कविशा दिलहारी ने दो विकेट झटके, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसनसाला और चमीरा अटापट्टू ने एक-एक विकेट लिए।

श्रीलंकाई टीम आसानी से बनीं चैंपियन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की महिला टीम ने आसानी से जीत हासिल कर लिया। सलामी जोड़ी टूटने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों ने कोई चूक नहीं की। सलामी बल्लेबाज विश्मी गुनारत्ने ने एक रन बनाकर रन आउट हो गईं। कप्तान चमीरा अटापट्टू ने 43 गेंदों का सामना कर 61 रनों की शानदार पारी खेली। चमारी ने दो सिक्सर और 9 चौका जड़े। हर्षिथा समारावबिक्रमा ने 51 गेंदों पर 69 रन बनाएं। इसमें छह चौके और 2 सिक्सर शामिल थे। कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों में 30 रन बनाएं। हर्षिथा और कविशा नाबाद रहीं। दो विकेट के नुकसान पर श्रीलंका टीमने 18.4 ओवर्स में 167 रन बनाकर जीतने के साथ एशिया कप महिला क्रिकेट की चैंपियनशिप जीत ली। दीप्ति शर्मा को एकमात्र विकेट मिला जबकि एक रन आउट हुई।

यह भी पढ़ें:

पहलवान पैदा करने वाली हरियाणा की माटी से निकली शूटर मनु भाकर, पढ़ें पूरी कहानी

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL