Women Asia Cup 2024:ट्रॉफी से 1 कदम दूर भारतीय महिला टीम, श्रीलंका से होगा सामना

Women Asia Cup final 2024: वूमेन एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई 2024, रविवार के दिन भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पुरुष क्रिकेट टीम दोनों इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, जहां पुरुष टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। तो वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका महिला टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला 28 जुलाई 2024, रविवार के दिन दांबुला के रंगीली दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी।

भारत और श्रीलंका की टीम अब तक रहीं अजेय

Latest Videos

महिला टी20 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की थी। वहीं, श्रीलंका ने 26 जुलाई 2024 को सेमीफाइनल मुकाबले में चार विकेट से पाकिस्तान को शिकस्त दी और फाइनल में जगह बनाई। भारत और श्रीलंका की महिला टीम ने टी20 एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने जहां एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है, तो वहीं, श्रीलंका की टीम भी सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

कब कहां कैसे देखें वूमेन एशिया कप फाइनल

वूमेन एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच दांबुला के रंगीली दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

वूमेन एशिया कप 2024 फाइनल संभावित प्लेइंग-11

भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।

श्रीलंका- विश्मी गुणरत्ने,चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हसीनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी फर्नांडो, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी और अचिनी कुलसुरिया।

और पढ़ें- Paris Olympic 2024: ओपनिंग सेरेमनी में काले रंग की साड़ी में नजर आईं नीता अंबानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh