Ind SL T20 series: भारत ने श्रीलंका को हराया, सूर्य कुमार प्लेयर ऑफ द मैच

भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज के पहले मैच में कप्तान सूर्य कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाएं और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने भी 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीता न सके।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 27, 2024 6:19 PM IST / Updated: Jul 31 2024, 12:19 AM IST

India-Sri Lanka T20 series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। शनिवार को श्रीलंका में शुरू हुए टी20 सीरीज का पहला मैच इंडिया ने 43 रनों से जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका पर 1-0 से बढ़त बना ली है। अगला मैच 28 जुलाई को होगा। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान सूर्य कुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सूर्य कुमार यादव की आतिशी बल्लेबाजी

Latest Videos

श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले में खेला गया। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट गंवाकर 213 रन बनाया। सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। यशस्वी जायवाल ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 2 सिक्सर और 5 चौकों की सहायता से 40 रन बनाए तो शुभमन गिल ने 1 सिक्सर और 6 चौकों की सहायता से 16 गेंदों में 34 रन बनाए। सूर्य कुमार यादव ने आतिशी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 58 रन बनाया। उन्होंने 2 सिक्सर और 8 चौका लगाया। ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 49 रन बनाए, इसमें एक सिक्सर और छह चौका शामिल था। हार्दिक पांड्या ने 9 तो रियान पराग 7 रन बना सके। रिंकू सिंह ने एक रन बनाया तो अक्षर पटेल नाबाद 10 और अर्शदीप सिंह नाबाद 1 रन बनाए। मथीशा पथिराना ने चार विकेट झटके तो दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिए।

श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 79 रन बनाए। निशांकाने चार सिक्सर और 7 चौके जड़े। कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों में एक सिक्सर और 7 चौका की सहायता से 45 रन बनाए। कुसल परेरा ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। कमिंदु मेंडिस ने 12 रन बनाए। चरिथा असलंका और दासुन शनाका खाता भी न खोल सके। वानिंदु हसरंगा और महीशा थीकशाना ने 2-2 रन बनाए। मथीशा पथिराना ने 6 रन बनाए। दिलशान मधुशंका खाता भी न खोल सके। श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर्स में 170 रन पर आल आउट हो गई। रियान पराग ने 3 विकेट लिए तो अर्शदीप सिंह व अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें:

Women Asia Cup 2024:ट्रॉफी से 1 कदम दूर भारतीय महिला टीम, श्रीलंका से होगा सामना

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts