6 PHOTOS में देखें महिला प्रीमियर लीग पर चढ़ा होली का खुमार, विदेशी प्लेयर्स ने जमकर उड़ाए अबीर-गुलाल
Happy Holi 2023. महिला प्रीमियर लीग की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैंप में जमकर होली खेली गई। आरसीबी के सोशल मीडिया हैंडल पर होली खेलने की तस्वीरें शेयर की गई हैं। विदेशी महिला खिलाड़ियों ने खूब अबीर-गुलाल उड़ाए। देखें यह खास तस्वीरें...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम महिला आईपीएल 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है जबकि स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा पैसा देकर टीम में शामिल किया गया है। मंधाना ने टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर होली खेली।
विदेशी प्लेयर्स पर चढ़ा होली का खुमार
आरसीबी टीम में एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट जैसे कई विदेशी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने होली खेली। विदेशी खिलाड़ियों ने खूब अबीर और गुलाल भी उड़ाए और एक-दूसरे को रंग लगाया। इस दौरान सभी काफी खुश दिखीं।
गुजरात से है अगला मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला गुजरात जायंट्स की टीम के साथ है और आरसीबी को पहली जीत का इंतजार है। टीम की सभी प्लेयर्स पहले जीत के लिए गुजरात के खिलाफ दम लगाने वाली हैं।
महिला प्रीमियर लीग की होली
आरसीबी की टीम में होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। भारतीय महिला खिलाड़ियों के अलावा विदेशी महिला खिलाड़ी भी होली के जश्न में शामिल रहीं।
चौथे पोजीशन पर है आरसीबी की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस वक्त महिला प्रीमियर लीग के प्वाइंट टेबल पर चौथे पोजीशन पर है और यहां से मुकाबले हारती है तो यह टीम आगे नहीं बढ़ पाएगी। टीम की बल्लेबाजी अभी तक अच्छी नहीं रही है।
मुंबई से पहला मैच हारी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जिसमें आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 155 रन बनाए। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने वह मुकाबला 34 गेंद पहले ही जीत गई।