धारावी की झुग्गियों से निकलकर दुनिया पर छा जाने की तमन्ना, जानें महिला प्रीमियर लीग से किसके सपनों को लगे पंख?
Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League 2023) की शानदार शुरूआत हो चुकी है और दुनिया भर की स्टार प्लेयर्स अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार हैं। इन्हीं में से कुछ खिलाड़ी ऐसी भी हैं जिन्हें दुनिया पहली बार देखेगी।
Manoj Kumar | Published : Mar 5, 2023 11:29 AM IST
महिला आईपीएल बनेगा लांचिंग पैड
आईपीएल की तरह ही महिला आईपीएल भी कई ऐसी खिलाड़ियों के लांचिंग पैड बनने वाला है, जिनका जलवा आने वाले दिनों में पूरी दुनिया को हैरान कर देगी। वर्ल्ड की टॉप प्लेयर्स के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन यह टूर्नामेंट उन खिलाड़ियों के लिए भी मंच बनने जा रहा है, जिनका समय गरीबी और अभाव में बीता है।
कौन हैं सिमरन शेख
अब महिला प्रीमियर लीग के माध्यम से वे न सिर्फ अपना वक्त बदलने के लिए तैयार हैं बल्कि दुनिया पर छा जाने की भी हसरत रखती हैं। ऐसी ही एक खिलाड़ी यूपी वारियर्स टीम में शामिल है, जिनका टैलेंट पूरा वर्ल्ड देखेगा। इस खिलाड़ी का नाम है सिमरन शेख जिन्हें यूपी की टीम ने शामिल किया है।
10वीं फेल लेकिन अब 10 लाख की कमाई
यूपी की सिमरन शेख ने 10वीं में फेल होने के बाद से पढ़ाई छोड़ दी लेकिन क्रिकेट का जूनून बरकरार रखा। यही वजह है कि यूपी वारियर्स ने सिमरन को 10 लाख रुपए में खरीदा है और माना जा रहा है कि उन्हें टीम में खेलने का भी मौका दिया जाएगा।
बेहद गरीबी में गुजरा सिमरन का बचपन
सिमरन शेख एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी झोपड़ी वाले धारावी में रहती हैं और कुल 7 भारई-बहन हैं। इनके पिता वायरिंग का काम करते हैं और सिमरन का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। धारावी से निकलकर अब वे दुनिया पर राज करने वाली हैं।
लेग स्पिनर और हार्ड हिटर हैं सिमरन
सिमरन शेख बेहतरीन लेग स्पिनर होने के साथ ही ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए भी जानी जाती हैं। 21 साल की इस युवा खिलाड़ी का सपना भारत की नीली जर्सी पहनना और देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना है। महिला प्रीमियर लीग से यह खिलाड़ी आगे बढ़ने वाली है।