ICC Women’s T20 World Cup 2026: इंग्लैंड में होगा भव्य आयोजन, Lord’s में होगा फाइनल

Published : Jun 02, 2025, 09:11 PM IST
t20 women world cup

सार

Women T20 World Cup 2026 Schedule: ICC ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड में 12 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट, फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में। जानिए पूरे शेड्यूल, टीमों और वेन्यू की जानकारी।

Women T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को Women's T20 World Cup 2026 के शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी है। यह भव्य टूर्नामेंट 12 जून से इंग्लैंड (England) में शुरू होगा और 33 मैचों के साथ 24 दिनों तक चलेगा।

फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स (Lord's) में, सेमीफाइनल ओवल (Oval) में

महिला वर्ल्ड कप का उद्घाटन मुकाबला Edgbaston Birmingham में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल लंदन के ओवल मैदान में होगा। पहला सेमीफाइनल 30 जून और दूसरा सेमीफाइनल 2 जुलाई को होंगे। 5 जुलाई को ऐतिहासिक Lord's मैदान में फाइनल खेला जाएगा।

7 शहरों के मैदान होंगे मेजबान

टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड के कुल 7 स्टेडियम को सेलेक्ट किया गया है। इसमें एजबेस्टन (बर्मिंघम), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर), हेडिंग्ले (लीड्स), द हैम्पशायर बाउल (साउथेम्प्टन), ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड (ब्रिस्टल), द ओवल (लंदन), लॉर्ड्स (लंदन) शामिल है।

अब तक 8 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं, भारत और पाकिस्तान भी शामिल

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 12 टीमें भाग लेंगी। इनमें से 8 टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। इसमें इंग्लैंड (मेजबान), भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), ऑस्ट्रेलिया (Australia), श्रीलंका (Sri Lanka), साउथ अफ्रीका (South Africa), वेस्ट इंडीज (West Indies), न्यूजीलैंड (New Zealand) शामिल है। न्यूजीलैंड डिफेंडिंग चैंपियन है। बाकी 4 टीमें क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिए अगले साल तय होंगी। सभी 12 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा जिनमें से शीर्ष टीमें नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करेंगी।

ICC चेयरमैन जय शाह ने कही बड़ी बात

ICC चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) ने इस आयोजन को लेकर कहा: महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त समर्थन और लोकप्रियता हासिल की है। अब जब तारीखें और वेन्यू सामने आ गए हैं, मुझे पूरा यकीन है कि फैंस अभी से इसकी तैयारी शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट अब ICC के विज़न का केंद्र बन चुकी है और यह टूर्नामेंट इस विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

2024 में न्यूजीलैंड ने जीता था पहला खिताब

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश द्वारा UAE में किया गया था। इसमें न्यूजीलैंड (New Zealand) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 32 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा