India vs Pakistan Women ODI Records: वूमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना-सामना 5 अक्टूबर को होगा। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों का कितनी बार आमना सामना हुआ, आइए जानें-
Womens ODI World Cup 2025 India vs Pakistan Stats: इस समय एशिया कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले रोमांच से भरपूर हो रहे हैं। सिर्फ मेंस टीम ही नहीं बल्कि भारत-पाक वूमेंस टीम के मैच भी बहुत रोमांचक होते हैं। वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 में दोनों टीमें 5 अक्टूबर को आमने-सामने आएंगी। इस बीच आइए जानते हैं वनडे फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम का कितनी बार आमना-सामना हुआ और कौन अव्वल रहा...
11 बार भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी
वूमेंस वनडे इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच कुल 11 मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारत ने 11 के 11 मैच अपने नाम किए। वहीं, पाकिस्तानी महिला टीम फिसड्डी रही और एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की। ऐसे में कहा जा सकता है कि वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम पाकिस्तानी महिला टीम पर पूरी तरह से भारी पड़ने वाली है।
महिला भारतीय टीम बनाम पाकिस्तान महिला टीम वनडे मैच
भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच पहला मुकाबला वूमेंस एशिया कप 2005 में कराची, पाकिस्तान में हुआ था। जहां भारत ने 193 रनों से जीत दर्ज की थी, इसमें भारतीय खिलाड़ी जया शर्मा ने 138 रन बनाए थे।
2 जनवरी 2006 एशिया कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में शिकस्त दी थी और इस मैच को 10 विकेट से जीतकर इतिहास रचा था। इस मैच में देविका पलशिकर ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
13 सितंबर 2006 वूमेंस एशिया कप 2006 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 80 रनों से हराया था। यह मैच जयपुर में हुआ था। जिसमें अमिता शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच मिला, उन्होंने 47 बॉलों में नाबाद 45 रनों की पारी खेली थी।
19 सितंबर 2006 को एशिया कप के इसी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दोबारा हराया और 103 रनों से जीतकर इस मैच अपने नाम किया।
5 मई 2008 वूमेंस एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हआ। इसके 6वें मैच में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई, जिसमें भारत ने 182 रनों जीत दर्ज की।
7 मार्च 2009 को आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान की टीम को 10 विकेट से हराया था।
7 फरवरी 2013 आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप के प्ले ऑफ मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी महिला टीम को 24 गेंद रहते हुए 6 विकेट से पटखनी दी थी।
19 फरवरी 2017 वूमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में भारत ने पाकिस्तानी महिला टीम को 67 रनों पर ऑल आउट किया और सात विकेट से हरा दिया था।