
Asia Cup 2025 Sri Lanka vs Pakistan: एशिया कप 2025 का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सुपर 4 की जंग में पहले मुकाबले में बांग्लादेश को चार विकेट से जीत मिली, तो दूसरे मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, शुरुआत के दोनों मैच हारने वाली श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होगी। ये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8:00 बजे से शुरू होगा। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है और दोनों के बीच टी20 के आंकड़े कैसे हैं आइए जानते हैं...
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक दोनों के बीच 23 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, उसे 13 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, श्रीलंका की टीम भी पीछे नहीं है, उसे 10 मैच में जीत मिली है। पिछले पांच मुकाबले की बात की जाए, तो इसमें श्रीलंका का पलड़ा भारी है, उसने लगातार पांच मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी दी। ऐसे में श्रीलंका की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराना चाहेगी। वहीं, भारत से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम भी कम बैक करना चाहेगी।
और पढ़ें- 'नहीं जीत पा रहे हो तो फायरिंग ही कर दो' टीम इंडिया को लेकर पाकिस्तानी टीवी एंकर ने कही शर्मनाक बात
एशिया कप 2025 में सुपर-4 के लिए भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है। ग्रुप स्टेज मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने तीन में से तीन मुकाबले जीते। वहीं, पाकिस्तान ने तीन में से दो मैच जीते। सुपर-4 में दोनों टीमों के बीच एक-एक मुकाबले हो चुके है, जिसमें दोनों को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम तीसरे और पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है। ऐसे में दोनों टीमें ये मैच जीत कर टॉप 2 की रेस में आना चाहेंगी।
ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Controversy: सुपर 4 मुकाबले के इन 5 मोमेंट्स को आपने मिस तो नहीं कर दिया...
पाकिस्तान- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिन्दु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा।