
India vs Pakistan Social Media Reaction: एशिया कप 2025 सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई, जिसमें एक बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और भारत ने उसे 6 विकेट से रौंद दिया। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अपनी ही टीम को खूब खरी खोटी सुनाई और ये तक कह दिया कि 10 लाख तन्खा लेने के बाद भी खिलाड़ी कुछ नहीं करते हैं। तो वहीं, कई फैंस ने महंगी-महंगी टीवी तोड़ दी, जिससे पाकिस्तान का गरीबी में भी आटा गीला हो गया है, आइए आपको दिखाते हैं ये वायरल वीडियो...
फेसबुक पर MYK Digital नाम से बने पेज पर पाकिस्तानी मीडिया का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तानी फैंस गुस्से से आग बबूला हो रहे हैं। एक ने कहा कि 10-10 लाख तन्खा लेते हैं ये लोग और मैच में जाकर हार जाते हैं। जिस पर एंकर कहती हैं हार जीत गेम का हिस्सा होती है, तो पाकिस्तानी फैंस भड़क जाते हैं और हाथ में ली हुई एलइडी टीवी भी फोड़ देते हैं। कई फैंस ने आकर अपना मोबाइल और टीवी फोड़ दिया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मीडिया का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं।
और पढ़ें- India vs Pakistan Controversy: सुपर 4 मुकाबले के इन 5 मोमेंट्स को आपने मिस तो नहीं कर दिया...
Asia Cup 2025: पाकिस्तान की हार के बाद क्या बोले Pakistani Fans?
एशिया कप 2025 ग्रुप 4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने ठीक-ठाक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए, जिसमें साहिबजादा फरहान ने 58 रनों की सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली, लेकिन भारत ने उनके 171 रनों के टारगेट को 18.5 ओवर में ही पूरा कर लिया। इसमें अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 47 और तिलक वर्मा ने नाबाद 30 रन बनाए और इस मैच को भारत की झोली में डाल दिया। पाकिस्तान का अगला मुकाबला सुपर-4 में अब श्रीलंका के खिलाफ 23 सितंबर को होगा।