AUS vs PAK: पहली ही गेंद पर पाकिस्तान का DRS दांव पड़ा उल्टा, गुस्साए ओपनर्स ने ठोंके शतक

वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरू में मैच खेल रही हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अति उत्साह में पहली ही गेंद पर रिव्यू ले लिया।

 

ODI World Cup 2023 AUS vs PAK. वनडे विश्वकप 2023 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस पाकिस्तान की टीम ने जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने पहली ही गेंद से दबाव बनाने की कोशिश की और पहली बॉल पर ही रिव्यू ले लिया। लेकिन पाकिस्तान का यह दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आउट नहीं थे। इसके बाद तो डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पाकिस्तानी बॉलर्स को निशाने पर ले लिया ताबड़तोड़ चौके-छक्के जड़ दिए और दोनों ओपनर्स ने शतक जड़े।

फेल हो गया पाकिस्तान का डीआरएस

Latest Videos

क्रिकेट में डीआरएस ऐसा सिस्टम है, जिसका उपयोग बहुत सोच-समझकर करना होता है। क्योंकि यह लिमिटेड होता है लेकिन पाकिस्तान की टीम ने जल्दबाजी कर दी। वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ और पहला ही ओवर शाहीन शाह अफरीदी लेकर आए। पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर के पैड से गेंद टकराई और प्लेयर्स ने अपील कर डाली। अंपायर ने जब आउट नहीं दिया तो पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने डीआरएस का सहारा लिया जबकि कुछ प्लेयर्स ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की। थर्ड अंपायर का फैसला भी ऑस्ट्रेलिया के खाते में गया और वार्नर बच गए।

कमेंटेटर्स ने कहा कि गलत डिसिजन लिया

पाकिस्तान का रिव्यू बर्बाद होने के बाद ऑन एयर कमेंटेटर्स ने कहा कि पाकिस्तान की समीक्षा खराब हो गई। इससे 1 मौका तो गया ही, समय भी बर्बाद हुआ। पाकिस्तान की टीम को भी बाद में पछतावा हुआ। इसके बाद तो दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी बॉलर्स की जमकर धुनाई कर दी। वार्नर तो काफी आक्रमक हो गए और शतक बना डाला। डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी बॉलर्स को आड़े हाथों लिया और 85 गेंद पर शतक जड़ दिया। वार्नर ने 7 चौके और 6 छक्के जड़कर अपना शतक पूरा कर लिया। वहीं दूसरी छोर पर मिचेल मार्श ने भी बेहद आक्रामक पारी खेली।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 AUS vs PAK: पाक ने टॉस जीतकर शुरू की बॉलिंग, सामने है ऑस्ट्रेलिया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh