वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup 2023) का 18वां मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच हो रहा है।
ODI World Cup 2023 AUS vs PAK. वनडे विश्वकप 2023 में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में पाकिस्तान को टूर्नामेंट में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारने के बाद कंगारू टीम के 367 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में पाकिस्तानी टीम नाकामयाब रही और 305 रन ही बना सकी।
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 367 रन
वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह निर्णय पाकिस्तान को भारी पड़ गया क्योंकि कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलियाई ओपन डेविड वॉर्नर ने शानदार 163 रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनर मिशेल मार्श ने 121 रनों की धांसू पारी खेली। स्टोइनिस ने 21 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रनों का टार्गेट दिया है।
लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रही पाक टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाजी की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। लेकिन सलामी बल्लेबाजों के जाते ही कोई बल्लेबाज अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। सलामी बल्लेबाज अशफाकुल्लाह शफीक ने 64 रन तो इमाम उल हक ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान ही 46 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सके। कप्तान बाबर आजम 18, सौद शकील 30 रन, इफ्तिखार अहमद 26 रन, मोहम्मद नवाज 14 तो उस्मा मीर शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। शाहीन अफरीदी ने दस रन बनाए। आस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए तो मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। स्टार्क और हेजलवुड को एक-एक विकेट मिले।
AUS vs PAK: हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्डकप 2023 का यह बेहद महत्वपूर्ण मैच है और दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करेंगी। जहां तक हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात है तो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 107 मैच खेले गए हैं। इसमें 69 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि पाकिस्तान की टीम 34 मैचों में विजयी रही है। वर्ल्डकप की बात करें ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक 3 मुकाबले खेल चुकी है और 2 मैच में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया 1 मैच ही जीत पाया है। वहीं पाकिस्तान की टीम ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और भारत के खिलाफ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
कैसा है बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम का रिकॉर्ड
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक कुल 38 मैच खेले गए हैं। यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 14 बार जीती है। पहली बार गेंदबाजी करने वाली टीम ने 20 बार जीत दर्ज की है। यहां पर पहली पारी का एवरेज 232 रन का है जबकि दूसरी पारी का औसत 215 रनों का है। बेंगलुरू में हाइएस्ट स्कोर 386 रनों का है और वह मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया था। यहां सबसे रन 114 बने हैं। कुल मिलाकर बेंगलुरू की पिच बल्लेबाजों और बॉलर्स दोनों को मदद करने वाली है।
यह है ऑस्ट्रेलिया की टीम- डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुसाने, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।
यह है पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिश रउफ, शाहीन शाह अफरीदी।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली शतक बना सकें इसलिए अंपायर ने नहीं दिया वाइड सिग्नल, खड़ा हो गया विवाद, देखें वीडियो