वर्ल्ड कप फाइनल 2023 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि विश्वकप कप फाइनल 20233 में पिच के साथ छेड़छाड़ की थी। उन्होंने ये भी कहा है पिक रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ मैच से एक-दो पिच पर गए थे।
स्पोर्स्ट्स डेस्क। क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में हार के बाद भी भारत के प्रदर्शन की फैंस ने काफी तारीफ की थी। हांलाकि फाइनल में हार से सबका दिल भी जरूर टूटा था, लेकिन किसी ने टीम इंडिया के कप्तान, खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ पर उंगली नहीं उठाई थी। लेकिन फिलहाल मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि फाइनल मुकाबले से पहले पिच से छेड़छाड़ की गई थी। कैफ ने ये भी कहा है कि फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ा और कप्तान रोहित शर्मा पिच पर तीन दिन लगातार गए थे।
कैफ का दावा- पिच का रंग बदलते देखा था
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि फाइनल मुकाबले से पहले तैयार की गई पिच से कुछ छेड़छाड़ की गई थी। इस मुकाबले में उन्होंने कहा कि पिच को घरेलू मैदान के हिसाब से बनाने का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है।
रोहित और द्रविड़ गए थे पिच पर कई बार
कैफ का दावा है कि क्यूरेटर की ओर से जैसे पिच के साथ छेड़खाना की गई थी। उसे स्लो पिच बनाने की कोशिश की गई थी। कैफ ने ये भी कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को फाइनल मुकाबले से पहले तीन दिन पिच पर गए थे। ऐसा लग रहा है कि जैसे कैफ ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सिर हार का ठीकरा फोड़ने की कोशिश की है।
आस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलरों को फास्ट पिच न देने की गलती पड़ी भारी
कैफ का दावा है कि पिच को जैसे स्लो करने की कवायद की गई थी ताकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को गेंदबाजी में ज्यादा स्पीड न मिल सके। यही गलती भारत को भारी पड़ गई। कैफ ने इस हार के लिए पिच के साथ छेड़खानो को जिम्मेदार माना है लेकिन ये किसने किया इसे लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। हालांकि कप्तान और कोच के पिच पर कई बार जाने का जिक्र जरूर किया है।