Exclusive: IPL 2024 के सारे मैच भारत में ही खेले जाएंगे, लोकसभा चुनाव की वजह से दुबई ट्रांसफर करने की अटकलें चेयरमैन ने की खारिज

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि पूरा आईपीएल भारत की धरती पर खेला जाएगा। केवल पहला पार्ट ही नहीं दूसरा भाग भी यहीं होगा। जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

IPL 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के बाद आईपीएल 2024 को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल को चुनाव को देखते हुए दुबई ट्रांसफर किया जाएगा लेकिन चेयरमैन ने सारी अटकलों को विराम दे दिया है। एशियानेट न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि पूरा आईपीएल भारत की धरती पर खेला जाएगा। केवल पहला पार्ट ही नहीं दूसरा भाग भी यहीं होगा। जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने एशियानेट न्यूज से बातचीत में कहा कि पूरा आईपीएल भारत में खेला जाएगा। लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होने के बाद अब जल्द ही आईपीएल की गवर्निंग बॉडी मीटिंग करेगी। इसमें आगे का आईपीएल शेड्यूल तय करने के लिए काम किया जाएगा।

Latest Videos

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा: पूरा आयोजन भारत में होगा। यह इंडियन प्रीमियर लीग है, दुबई प्रीमियर लीग नहीं। हम अब पूरे कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं, लेकिन आयोजन भारत में होगा।

दरअसल, मीडिया में इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईपीएल के पहले भाग के बाद, जिसका कार्यक्रम घोषित किया गया है, भारत में आम चुनावों के कारण आईपीएल के दूसरे भाग को दुबई में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।

चुनाव की वजह से ही दो चरणों में मैच कराने का ऐलान

22 मार्च से आईपीएल का शुभारंभ होगा। हालांकि, आम चुनावों को देखते हुए आईपीएल को दो चरणों में कराने का फैसला किया गया था। फर्स्ट फेज में 21 मैच कराए जाने हैं। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। उद्घाटन मैच चेन्नई में खेला जाएगा। आईपीएल के पहले चरण के 21 मैच 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होंगे। यह सभी 21 मैच 10 शहरों में शेड्यूल किए गए हैं। उद्घाटन मैच रात 8 बजे खेला जाएगा लेकिन अन्य सभी मैच दोपहर 3.30 बजे या शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। आईपीएल में 74 मैच खेले जाने हैं लेकिन दूसरे चरण में बाकी मैच खेले जाएंगे।

पहले चरण के 21 मैचों का डिटेल...

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के स्टार बॉलर हुए इस वजह से सीरीज से बाहर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना