IPL 2024: 16 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में होगा बड़ा बदलाव, नए नाम के साथ खेल सकती है टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि आरसीबी इस सीजन बड़ा बदलाव करने जा रही है।

 

Deepali Virk | Published : Mar 14, 2024 2:44 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसी कई टीमें हैं जो पहले किसी और नाम से खेलती थी और बाद में उन्होंने अपना नाम बदला। हालांकि, 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने एक ही नाम के साथ खेल रही है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि सबसे बेहतरीन टीमों में से एक होने के बाद भी यह टीम आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में इस साल है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी अपनी टीम में कुछ फेरबदल करने वाली है और इस साल नए नाम के साथ खेल सकती है।

19 मार्च को हो सकता है नए नाम का ऐलान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 मार्च को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट करने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि इस इवेंट के दौरान ही टीम अपने बदलाव की घोषणा कर सकती है। 2014 में बैंगलोर का नाम बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया था, लेकिन आरसीबी ने अपना नाम नहीं बदला था और पुराने नाम के साथ खेलने का फैसला किया था। लेकिन रीजनल फैंस की डिमांड को देखते हुए अब आरसीबी यह बदलाव कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर आरसीबी ने भी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया, लेकिन एक वीडियो जरूर पोस्ट किया है, जिसमें तीन भैंसों पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लिखा हुआ है। इसके बाद जिस भैंस पर बैंगलोर लिखा हुआ था उसे हटा दिया जाता है। ऐसे में फैंस को लग रहा है कि अब आरसीबी नए नाम के साथ खेल सकती है।

 

 

वर्ल्ड कप के बाद होगी विराट कोहली की वापसी

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर है। पिछले महीने फरवरी में ही उन्हें एक बेटे का जन्म हुआ। ऐसे में कहा जा रहा है कि आईपीएल में वह दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है। ऐसे में विराट कोहली के लिए आईपीएल का यह सीजन काफी अहम माना जा रहा है।

और पढ़ें- IPL Recall: मुंबई-चेन्नई के अलावा इन टीमों ने जीता सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब

Read more Articles on
Share this article
click me!