जयशाह का ऐलान, अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे ज्यादा पैसे, ये है वजह

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टेस्ट टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर्स को अतिरिक्त मैच फीस देने का ऐलान किया है। उन्होंने टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है।

स्पोर्स्टस डेस्क। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर्स को तोहफा दिया है। शाह ने ऐलान किया है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स को अतिरिक्त मैच फीस प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। इंग्लैंड के साथ सीरीज में भारत को 4-1 से मिली जीत को देखते हुए शाह ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है।

खिलाड़ियों को मिलेगा टेस्ट क्रिकेट खेलने पर इंसेंटिव 
खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने पर अब मैच फीस के साथ इंसेंटिव भी मिला करेगा। जय शाह ने ऐलान किया है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स को अपनी मैच फीस का 50 प्रतिशत अतिरिक्त इंसेंटिव के रूप में मिलेगा। टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्लेयर्स के कम होते रुझान को देखते हुए बीसीसीआई सचिव ने यह ऐलान किया है। 

Latest Videos

पढ़ें कुलदीप की फिरकी में घूमे अंग्रेज, धर्मशाला में स्पिन गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

चार से कम टेस्ट मैच खेलने वालों को लाभ नहीं 
इस इंसेंटिव की स्कीम का लाभ पाने के लिए किसी भी खिलाड़ी के लिए कम से चार टेस्ट मैच खेलना जरूरी होगा। इससे कम टेस्ट मैच खेलने पर उसे कोई इंसेंटिव नहीं मिलेगा। इसके अलावा पांच टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर 50 फीसदी से अधिक इंसेटिंव यानी प्रति मैच 30 लाख रुपये और प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने पर 15 लाख रुपये मिलेंगे। 7 से अधिक टेस्ट मैच खेलने पर 75 फीसदी से अधिक राशि यानी 45 लाख और प्लेइंग इलेवन में न रहने पर 22 लाख  इंसेंटिव मिलेगा।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेगा लाभ
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट-रणजी और टेस्ट मेैच दोनों पर आईपीएल को तरजीह नहीं दिए जाने को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने इस नोटिस पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते दोनों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। ऐसे में अब इस नई स्कीम का लाभ उनको नहीं मिल सकेगा।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts