जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 700 विकेट लेने वाले विश्व के पहले तेज गेंदबाज बने

Published : Mar 09, 2024, 02:34 PM ISTUpdated : Mar 09, 2024, 03:18 PM IST
anderson .j

सार

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। भारत के साथ पांचवे टेस्ट मैच में एंडरसन ने ये उपलब्धि हासिल की। 

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवा मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है। इस मैच में कुलदीप यादव को आउट करने के साथ एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 700वां विकेट हासिल किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है।

कुल टेस्ट विकेटों में मुरलीधरन और शेनवॉर्न से पीछे
इंग्लैंड के इस 41 वर्षीय खिलाड़ी एंडरसन ने पांचवे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सुबह कुलदीप यादव का विकेट चटकाते ही 700 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू लिया। तेज गेंदबाजों में वह 700 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं जबकि कुल टेस्ट विकेटों पाने वालें गेंदबाजों की तुलना में वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708 विकेट) से पीछे हैं। एंडरसन ने शुभमन गिल के रूप में मैच के दूसरे दिन 699वां टेस्ट विकेट हासिल किया था। 

पढ़ें कुलदीप की फिरकी में घूमे अंग्रेज, धर्मशाला में स्पिन गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन वर्ष 1877 से शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में 700 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। भारत के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच की पहली पारी में एंडरसन ने 16 ओवर में 3.75 की इकॉनमी रेट से 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने शुबमन गिल और कुलदीप यादव का विकेट लिया है।  

2002 में किया था डेब्यू
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2002 में अपना पहला टेस्ट डेब्यू किया था। एंडरसन ने अब तक 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने टेस्ट करिअर में 26.52 के औसत और 56.9 के स्ट्राइक रेट से ये उपलब्धि हासिल की है। एंडरसन ने 32 बार पांच विकेट और तीन बार एक टेस्ट मैच में दस विकेट भी लिए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 7/42 है।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!