सार

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में पांचवे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव की गेंदबाजी के तूफान में इंग्लैंड के बल्लेबाज ढेर हो गए।  इसी के साथ ही कुलदीप गेंद के आधार पर सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पहले गेंदबाज बन गए है।

 

 

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव की सधी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरफ बिखरती चली गई। कुलदीप की फिरकी में अंग्रेजी बल्लेबाज ऐसे उलझे कि कोई भी ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सका और एक-एक करके पैवेलियन लौटते गए। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाकर भारत को एक मजबूत स्थिति में ला दिया। इस दौरान कुलदीप के नाम गेंद के आधार पर सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। 

कुलदीप के नाम ये नया रिकॉर्ड  
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने धर्मशाला में एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पांच विकेट लेने के साथ ही कुलदीप गेंद के आधार पर टेस्ट मैचों में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने 50 टेस्ट विकेट लेने के लिए कुल 1871 गेंदे डाली हैं। उन्होंने अक्षर पटेल के 2205 गेंदों में 50 टेस्ट विकेट और जसप्रीत बुमराह के 2520 गेंदों ये उपलब्धि हासिल करने वाले गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में 78 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। 

पढ़ें यशस्वी ने धर्मशाला में रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ रनों की झड़ी लगाकर बने नंबर वन

इंग्लैंड 218 पर सिमट कर रह गई
कुलदीप के साथ ही आर अश्विन ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिये। स्पिन गेंदबाज अश्विन ने पारी में 4 बल्लेबाजों को चलता किया। जबकि एक विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया। भारत की स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। इंग्लैंड की पारी महज 218 रन पर सिमट गई।

फिर रोहित और यशस्वी का बल्ला भी जमकर चला
इंग्लैंड की पारी सिमटने के बाद भारतीय बल्लेबाजों की जोड़ी ने भी कमाल किया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 52 रन बनाए तो यशस्वी जायसवाल ने भी 57 रन ठोंककर अर्धशतक पूरा किया। भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए थे।