Women's premier league final: रविवार, 17 मार्च 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वूमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबले दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कई बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन वह खिताब से चूक गई। लेकिन वूमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ही स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंज बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंच गई है और ट्रॉफी से बस एक कदम दूर है। ऐसे में क्या स्मृति मंधाना वह कर पाएंगी, जो विराट कोहली की टीम पिछले 16 सालों में नहीं कर पाई है। दरअसल, आज यानी कि 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से वूमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के रिकॉर्ड
मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरी बार वूमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला खेल रही है, पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह फाइनल मैच हारकर उपविजेता रही। वहीं, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम इस सीजन 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ इस साल पहली बार फाइनल में पहुंची है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने एलिमिनेटर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। दिल्ली और बैंगलोर की टीमों के बीच इस सीजन पहले एक मैच हो चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल ने आरसीबी को 25 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में भी दिल्ली कैपिटल ने 1 रन से जीत दर्ज की थी।
आरसीबी बनाम डीसी टीमें
दिल्ली कैपिटल
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मारिजैन कप, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मिन्नू मणि।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, सोफी मोलिन्यूक्स, श्रेयंका पाटिल, शोभना आशा, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह।
कब, कहां देखें DC बनाम RCB फाइनल मुकाबला
दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वूमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो जाएगा। 7:00 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट दोनों पर फ्री में देखी जा सकती है। इसके अलावा वूमेन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबले स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी टीवी पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।