WPL 2024: उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों की बिखरी चमक, शाहरुख खान समेत स्टेज पर थिरके कई स्टार्स

Published : Feb 23, 2024, 07:04 PM ISTUpdated : Feb 23, 2024, 07:54 PM IST
wpl-2024

सार

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का शुक्रवार से आगाज हुआ है। आज उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारे महिला प्रीमियर लीग 2024 की ओपनिंग सेरमनी में अपना परफॉरमेंस दिया।

खेल समाचार। विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों ने अपना परफॉर्मेंस दिया। सिने स्टार कार्तिक आर्यन समेत बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी  WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अपना परफॉरमेंस दिया। विमेंस प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।  

स्टेज पर जमकर थिरके बॉलीवुड स्टार्स
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का उद्घाटन समारोह आज बेंगलुरु के चेन्नास्वामी स्टेडियम मेें संपन्न हुआ। इस दौरान सबसे पहला परफॉर्मेंस कार्तिक आर्यन का रहा। कार्यक्रम में शाहरुख खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, शाहिद कपूर, टाइगर श्राफ ने भी परफॉरमेंस दी।

पढ़ें WPL 2024: नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी की टीमें पूरी, काशवी गौतम-एनाबेल सदरलैंड के लिए लगी 2-2 करोड़ की बोली

पठान के डायलॉग के साथ शाहरुख ने लूटी महफिल
शाहरुख खान ने महिला प्रीमियर लीग 2024 में महफिल लूट ली। बेंग्लुरु के चेन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के बादशाह के स्टेज पर आते ही पूरा स्टेडियम शोर से गूंज उठा। शाहरुख ने पठान मूवी के डॉयलॉग के साथ परफॉर्मेंस की शुरुआत की। उन्होंने झूमे जो पठान, रमैया वस्ता वैया सॉन्ग पर डांस किया। 

कार्तिक आर्यन, शाहिद और सिद्धार्थ का जलवा
बॉलीवुड स्टार्स में कार्तिक आर्यन का परफॉरमेंस सबसे पहला रहा। गुजरात जाइंट्स को सपोर्ट करते हुए उन्होंने ‘कोका कोला तू’ समेत अपनी कई फिल्मों के गानों पर डांस किया। इसके साथ शाहिद कपूर भी छाए रहे। शाहिद ने मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते हुए बाइक पर ग्राउंड में एंट्री मारी और फिर स्टेज पर नगाड़ा-नगाड़ा गाने पर जमकर डांस कर दर्शकों को जोश से भर दिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने आए सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री पर शेरशाह का गाना बजा फिर वह काला चश्मा गाने पर उन्होंने परफॉर्मेंस दी। 

वरुण धवन और टाइगर ने भरा जोश
वरुण धवन ने मुक्काबला गाने पर जबरदस्त परफॉरमेंस देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही टाइगर श्राफ ने भी जय जय शिव शंकर गाने पर धमाकेदार परफॉरमेंस दी। बॉलीवुड सितारों के परफॉरमेंस से पूरा स्टेडियम नाच उठा। 

दर्शकों में दिखा उत्साह
महिला प्रीमियर लीग 2024 के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार्स के परफॉर्मेंस ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया। बॉलीवुड गीतों पर दर्शक भी सितारों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे थे। 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL