डब्ल्यूपीएल 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की विस्फोटक बल्लेबाज फिबी लिचफिल्ड का नाम आता है। उन्होंने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले बल्लेबाजी करते हुए 40.50 की औसत और 154.77 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाई हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 78 रन रहा है। वहीं, 2 बार उनके बल्ले से फिफ्टी भी निकली है। इसके अलावा लीचफील्ड ने 30 चौके और 10 छक्के भी मारे हैं। हालांकि, अब उनका सफर इस दिन सीजन खत्म हो गया है।