
WTC 2025-27 Points Table after ENG vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ब्रिसबेन में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से रौंद दिया। 5 मैचों की सीरीज में कंगारूओं ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पिंक बॉल से यह मुकाबला डे नाइट फॉर्मेट में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 334 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 522 रन बनाए और 177 रनों की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 241 पर ढेर हो गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 65 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कि इंग्लैंड के इस हार के बाद WTC 2025-27 प्वाइंट्स टेबल का हाल कैसा है...
ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की फ्रेश प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर वन पर बनी हुई है। इस चक्र में ऑस्ट्रेलिया की लगातार पांचवीं जीत है। सबसे पहले कंगारूओं ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों में पस्त किया था, उसके बाद अब इंग्लैंड को 2 लगातार मैचों में पटखनी दी है। ऑस्ट्रेलिया के लगातार 5 में 5 जीत हो गए हैं, जिसके बाद इस टीम के 60 अंक हो गए हैं। इसके अलावा उनका विनिंग रेट भी 100% है।
और पढ़ें- India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम का कब्जा है। भारत के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद इस टीम की स्थिति मजबूत हो गई है। एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद तेंबा बावुमा की अगुवाई वाली टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। इस टीम ने कुल 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। उनके खाते में 36 अंक हैं। उनका विनिंग रेट 75% है। टीम इंडिया से पहले दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को उनके घर में जाकर 1-1 की बराबरी की है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से हार के बाद टीम इंडिया की स्थिति खराब हो गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अंक तालिका में भारत पांचवें नंबर पर विराजमान है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद फायदा पहुंचा है। टीम ने कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 4 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ हुआ है। उनका अंक 53 है, जबकि विनिंग रेट 48.15% है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी की थी, लेकिन बाद में तेंबा की दक्षिण अफ्रीका ने क्लीन स्वीप कर दिया।
और पढ़ें- 'अब आगे बढ़ने...', पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, सामने आ गई असली सच्चाई