WTC Final 2023: विराट की तारीफ में कसीदे क्यों पढ़ रहे कंगारू? कहीं ये ऑस्ट्रेलिया का 'माइंड गेम' तो नहीं

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) के फाइनल के लिए जब से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उतरी है, तब से भारत के एक खिलाड़ी का नाम हर ऑस्ट्रेलियाई की जुबान पर है।

WTC Final 2023. पिछले एक साल से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जिस तरह की शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसने ऑस्ट्रेलिया को चिंता में डाल दिया है। टी20 क्रिकेट हो, वनडे मैच हो या फिर टेस्ट क्रिकेट ही क्यों न हो, विराट कोहनी ने हर फॉर्मेट में शतक जड़कर दुनिया को चौंका दिया है। यही वह भारतीय खिलाड़ी है जिसने ऑस्ट्रेलियाई खेमें हड़कंप मचा रखा है। पिछले 1 सप्ताह से हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट की शान में कसीदे पढ़ रहा है। आइए जानते हैं क्या हैं इसके मायने?

मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया खेलता है माइंड गेम

Latest Videos

ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह पुरानी आदत है कि वह दौरे पहुंचने वाली टीम के सबसे बेहतरीन और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को टार्गेट करती है। पहले कुछ पूर्व खिलाड़ी बयानबाजी करेंगे और उसके बाद टीम के खिलाड़ी भी उसी लाइन पर बात कहेंगे। सचिन तेंदुलकर हों या वीवीएस लक्ष्मण, सौरभ गांगुली रहे हों या फिर राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया हर खिलाड़ी को टार्गेट पर रख चुकी है। इस बार उनके सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का एकमात्र मैच है और सबसे बड़ी चुनौती विराट कोहली की लाजवाब फॉर्म है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी उन्हें गुस्सा दिलाने की बजाय तारीफें कर रहे हैं, ताकि विराट को ओवर कांफिडेंट कर दिया जाए। हालांकि विराट के पास इतना विराट अनुभव है कि वे हर परिस्थिति से निकल सकते हैं।

टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी जिता सकते हैं मैच

ऑस्ट्रेलिया के किस खिलाड़ी ने विराट के बारे में क्या कहा

विराट को बराबर की टक्कर देने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि विराट सुपरस्टार हैं और वे हमारे खिलाफ खेलना पसंद करते हैं। मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि विराट कोहली हमेशा फाइट के लिए तैयार रहते हैं। डेविड वार्नर ने कहा कि विराट दुनिया में सबसे विश्वसनीय कवर ड्राइव लगाते हैं। लाबुशेन ने कहा कि विराट कोहली दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन तो विराट कोहली को मैन ऑफ इंडिया बता चुके हैं। मिचेल स्टार्क ने विराट को क्लासिक खिलाड़ी बताया है। इससे पहले पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग भी विराट को लेकर बयान दे चुके हैं। यह एक तरह से ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम है।

यह भी पढ़ें

SL vs AFG: कौन है इब्राहिम जादरान? चौकों-छक्कों की बारिश से धोया शुभमन गिल का रिकॉर्ड

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी