SL vs AFG: कौन है इब्राहिम जादरान? चौकों-छक्कों की बारिश से धोया शुभमन गिल का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने अभी तक सिर्फ 9 वनडे मैच खेले हैं लेकिन जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे हैं, कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

 

Who Is Ibrahim Zadran. अफगानिस्तान ने श्रीलंका को उसके घर में घुसकर मात दी है और इस जीत के हीरो रहे अफगान क्रिकेटर इब्राहिम जादरान। इब्राहिम ने 98 रनों की धांसू पारी खेलकर अफगानिस्तान को 19 गेंद पहले ही जीत दिला दी। जबकि श्रीलंकाई टीम ने 269 रनों का अच्छा-खासा लक्ष्य रखा था। जादरान की तेज पारी की बदौलत अफगान टीम ने श्रीलंका का लक्ष्य 46.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

कौन हैं इब्राहिम जादरान

Latest Videos

अफगानिस्तान के क्रिकेटर इब्राहिम जादरान की उम्र महज 21 साल है और उन्होंने 2019 में डेब्यू किया था। हालांकि वे अभी तक 4 टेस्ट मैच और 9 वनडे मैच खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ वे अपने शतक से सिर्फ 2 रनों से चूक गए, नहीं तो यह उनका चौथा शतक होता। इब्राहिम ने वनडे करियर में 9 मैचों में 66 से ज्यादा के औसत से 531 रन बनाए हैं। इब्राहिम कुल 3 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं। यानि 2 रन बनाते तो उनके 9 मैचों में 4 शतक हो जाते।

कैसे तोड़ा शुभमन गिल का रिकॉर्ड

भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर में 500 रनों का आंकड़ा पार करने में महज 10 पारियां खेली हैं। लेकिन इब्राहिम जादरान ने सिर्फ 9 पारियों में ही 500 रनों का स्कोर पार कर लिया और शुभमन गिल का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। ताब्जुब की बात है कि गिल ने इसी कैलेंडर ईयर में यह रिकॉर्ड बनाया और इसी साल टूट भी गया। हालांकि सबसे तेज 500 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जानमन मलान के नाम है क्योंकि उन्होंने 7 पारियों में ही 500 रन ठोंक दिए थे।

धोनी के धुरंधर की हुई जमकर पिटाई

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुरूप का इक्का साबित हुए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज पथिराना इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए। जादरान ने धोनी के इस धुरंधर की जमकर क्लास ली और पाथिराना की गेंद पर खूब रन बटोरे। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कुल 3 वनडे मैचों की सीरीज होनी है, जिसका पहला मैच अफगानिस्तान जीत चुका है।

यह भी पढ़ें

Pakistan vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका की दोस्ती ने नाराज हुआ पाकिस्तान, रद्द कर दी वनडे सीरीज

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna