WTC Final 2023: IND vs AUS मैच में क्यों नहीं खेले अश्विन? स्टैंड से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा

Published : Jun 07, 2023, 06:18 PM IST
wtc final

सार

टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन अंतिम दो घंटे में किया। आईसीसी से मान्यता प्राप्त और यूएस में एशियानेट न्यूज के मुख्य संवाददाता डॉ कृष्ण किशोर की केनिंगटन ओवल से खास रिपोर्ट।

WTC Final 2023 IND vs Aus. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले सत्र ने केनिंग्टन ओवल में मैच देखने वाले कई लोगों को आश्चर्य में डाल दिया। क्योंकि रविचंद्रन चंद्रन को बाहर करने का भारतीय टीम प्रबंधन का निर्णय बहुत जल्दबाजी में लिया गया। पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही भीड़ में हलचल मच गई। स्टेडियम पर छाए बादलों ने शायद भारत के कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया होगा। जब टॉस के लिए सिक्का उछाला गया तो रोहित शर्मा के पक्ष में गिर गया। करीब 25000 की क्षमता वाले स्टेडियम में अधिकांश भारतीय समर्थक थे, जो मोहम्मद शमी द्वारा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को स्टंप्स में गेंद फेंके जाने पर खुशी जता रहे थे।

WTC Final 2023 में क्यों नहीं खेले आर. अश्विन

खेल शुरू हुआ और जैसे-जैसे बादल छंटे, सूरज निकला तो भारतीयों के जयकारे कम पड़ गए। जैसा कि ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम ने क्रीज पर अपनी स्थिति को मजबूत किया और परिस्थितियों को पढ़ना शुरू कर दिया। इस दौरान स्टैंड में कई लोग अचानक रविचंद्रन अश्विन की चर्चा करने लगे जिन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स ने भी इस सवाल उठाए। अश्विन ने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया है, ऐसे में उन्हें टीम में शामिल नहीं करने को लेकर कई सवाल और चर्चाओं ने जन्म लिया। ऐसा तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर में चार बैटर बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं।

अश्विन को बाहर करने पर रोहित शर्मा ने क्या कहा

टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को बाहर करने के फैसले को कठिन करार दिया। कहा कि वह (अश्विन) हमारे लिए मैच विनर रहे हैं और उन्हें बाहर करने का यह अच्छा मौका नहीं है लेकिन आपको वह करना होगा जो करना है। जो परिस्थितियां टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ हों, वह निर्णय करना पड़ता है। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरूआती विकेट जरूर चटकाए हैं लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा, यह स्पिन के लिए मददगार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

WTC Final 2023, IND vs AUS: तिरंगे के रंग में रंगा द ओवल ग्राउंड, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL