WTC Final 2023, IND vs AUS: तिरंगे के रंग में रंगा द ओवल ग्राउंड, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

WTC final 2023, India vs Australia, day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया। ऐसे में द ओवल क्रिकेट ग्राउंड तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया।

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर शुरू हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उस्मान ख्वाजा के रूप में मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका भी दे दिया है। इस बीच लंदन का द ओवल मैदान भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा नजर आ रहा है। मैच के पहले का एक वीडियो हम आपको दिखाते हैं, जिसमें भारतीय फैंस तिरंगे को लेकर जोश में नजर आए और अपनी टीम का उत्साहवर्धन किया...

तिरंगा लिए द ओवल मैदान पर पहुंचे भारतीय फैंस

Latest Videos

न्यूयॉर्क में मौजूद एशियानेट न्यूज के संवाददाता कृष्णा किशोर ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले यह खूबसूरत दृश्य रिकॉर्ड किए, जिसमें भारतीय फैंस तिरंगा लिए नजर आ रहे हैं और मैच के दौरान भी द ओवल क्रिकेट मैदान भारतीय फैंस से भरा हुआ है। आप भी देखें दिल को छू लेने वाला यह वीडियो-

क्या 10 साल का सूखा खत्म कर पाएगी भारतीय टीम

बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब उसने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में हराया था। तब से लेकर अब तक भारत तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है और 4 बार सेमीफाइनल में, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले WTC फाइनल 2021 में उसे हार मिली थी। हालांकि,  2021 में इसी मैदान पर भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। अब तक भारत द ओवल क्रिकेट मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेल चुका है, जिसमें उसे 2 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 7 मैच ड्रॉप रहे।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।

WTC फाइनल के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकार भरत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

और पढे़ं- WTC final से पहले भारत को मुश्किल में डाल सकते हैं 2 साल के यह आंकड़े, टॉप गेंदबाज और बल्लेबाज में एक भी भारतीय नहीं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी