WTC final 2023 India vs Australia: क्या पिछली बार का सूखा खत्म कर पाएगी टीम इंडिया, आज से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया के साथ खिताबी जंग

India vs Australia, WTC final 2023, day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी कि 7 मई से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की भिड़ंत शुरू होगी। ये मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: आखिरकार वह घड़ी आ गई जब पूरी दुनिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का इंतजार था। आज यानी कि 7 जून से लेकर 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर डब्ल्यूटीसी फाइनल का मुकाबला होगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। आइए आपको बताते हैं कि द ओवल मैदान पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा और इस बार दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन कैसे हो सकते हैं...

 

Latest Videos

 

द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

लंदन का द ओवल मैदान दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेट ग्राउंड में से एक है। इसमें दुनिया की लगभग हर टीम ने मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैदान पर कुल 34 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली है और 17 मैच उन्होंने हारे हैं। वहीं, 14 ड्रॉ के रूप में खत्म हुए। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 बार जीत मिली है और तीन बार हार का सामना करना पड़ा। वहीं बाकी बचे 7 मैच ड्रॉ रहे।

10 साल का सूखा क्या खत्म कर पाएगी भारत

भारतीय टीम के पिछले 10 साल के रिकॉर्ड देखें तो उसने अपना आखिरी आईसीसी खिताब साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ जीता था। तब उसने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद भारत तीन बार आईसीसी मुकाबलों के फाइनल और चार बार सेमीफाइनल में पहुंचा, लेकिन एक भी बार खिताब हासिल नहीं कर पाया। साल 2021 में भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच में हुआ था। यह मैच इंग्लैंड के साउथेंप्टन में हुआ था। इसमें भारतीय टीम ने दो स्पिनरों को खिलाया था जो उनके लिए फायदेमंद नहीं रहा और उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब ऐसी गलती भारत इस मैच में नहीं करना चाहेगी।

कब और कहां देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से रात को 11:00 बजे तक चलेगा। यह मैच 5 दिन तक होगा, जो 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर होगा। अगर बारिश की वजह से मौसम खराब होता है तो इसके लिए 1 दिन यानी कि 12 जून रिजर्व भी रखा गया है। आप डब्लूटीसी फाइनल का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

WTC  फाइनल के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (wk)।

स्टैंड-बाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (wk), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश (wk), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : मिच मार्श, और मैथ्यू रेनशॉ

और पढ़ें- WTC फाइनल से पहले शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ शेयर की ऐसी फोटो, यूजर्स भी बोलने लगे सारा भाभी आई है क्या...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave