- Home
- Sports
- Cricket
- WTC final से पहले भारत को मुश्किल में डाल सकते हैं 2 साल के यह आंकड़े, टॉप गेंदबाज और बल्लेबाज में एक भी भारतीय नहीं
WTC final से पहले भारत को मुश्किल में डाल सकते हैं 2 साल के यह आंकड़े, टॉप गेंदबाज और बल्लेबाज में एक भी भारतीय नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
डेविड वॉर्नर बनाम रोहित शर्मा
सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों की बात करें, तो रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर में पिछले 2 सालों में बेशक डेविड वॉर्नर के रन ज्यादा है, लेकिन रोहित शर्मा ने केवल 10 मैच में ही 700 रन बना दिए हैं।
उस्मान ख्वाजा बनाम शुभमन गिल
दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और उस्मान ख्वाजा की बात की जाए तो इसमें भी उस्मान ख्वाजा शुभमन से आगे हैं, उन्होंने 16 मैचों में 1608 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 7 मैचों में 476 रन बनाए हैं।
मार्नस लाबुशेन बनाम चेतेश्वर पुजारा
इसी तरह चेतेश्वर पुजारा और मार्नस लाबुशेन में भी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज उनसे आगे है और 19 मैच में 1509 रन बनाए हैं। जबकि, पुजारा 16 मैचों में 887 रन बना पाए हैं।
स्टीव स्मिथ बनाम विराट कोहली
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के पिछले 2 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो 19 मैच में स्टीव स्मिथ ने जहां 1252 रन बनाए हैं, तो विराट कोहली 16 मैचों में 869 रन अपने नाम कर पाए हैं।
ट्रेविस हेड बनाम अजिंक्य रहाणे
इसी तरह ट्रेविस हेड और अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड भी कुछ यही बयां करते हैं, जहां ट्रेविस 17 मैचों में 1208 रन बना चुके हैं, तो अजिंक्य रहाणे ने 8 मैचों में 284 रन बनाए हैं और वह 2019 के बाद अब टेस्ट मैच खेलेंगे।
कैमरून ग्रीन बनाम शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर और कैमरून ग्रीन के 2 साल के आंकड़े देखें, तो कैमरून ग्रीन उनसे 10 मैच ज्यादा खेल चुके हैं और रनों के मामले में भी काफी आगे हैं। जबकि कैमरून ने 23 विकेट चटकाए है और शार्दुल ठाकुर ने 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
एलेक्स कैरी बनाम केएस भरत
एलेक्स कैरी और केएस भारत ऑस्ट्रेलिया और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज है। एलेक्स ने जहां 19 मैचों में 679 रन बनाए हैं, तो केएस भरत ने 4 मैचों में 101 रन बनाए हैं।
नाथन लायन बनाम रविचंद्रन अश्विन
नाथन लायन और रविचंद्रन अश्विन के पिछले 2 साल के रिकॉर्ड देखें तो इसमें नाथन लायन उनसे आगे हैं। उन्होंने 83 विकेट चटकाए हैं और रविचंद्रन अश्विन ने 61 विकेट अपने नाम किए हैं।
पैट कमिंस बनाम मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले 2 सालों में 15 मैचों में 53 विकेट अपने नाम किए हैं, तो वहीं मोहम्मद शमी जो भारतीय टीम के पेसर है उन्होंने 12 मैचों में 41 विकेट अपने नाम किए हैं।
मिचेल स्टार्क बनाम मोहम्मद सिराज मिचेल स्टार्क
इसी तरह मिचेल स्टार्क और मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया और भारत के तेज गेंदबाज है। स्टार्क ने जहां पिछले 2 साल में 16 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं, तो मोहम्मद सिराज ने 13 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं।
स्कॉट बोलैंड बनाम उमेश यादव
ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सात मैच पिछले 2 सालों में खेले हैं और 28 विकेट चटकाए हैं, जबकि उमेश यादव ने 8 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया के संभावित प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।