WTC Final 2023: चैंपियन बनने के लिए आखिरी दिन टीम इंडिया को बनाने हैं 280 रन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (India vs Australia) का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से पारी आगे बढ़ाई।

WTC Final 2023 Ind vs Aus. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है। खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रनों से अपनी पारी आगे बढ़ाई। चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रनों का लक्ष्य देकर अपनी दूसरी पारी को 270/8 पर घोषित कर दी। भारत ने चौथे  दिन की खेल समाप्ति तक तीन विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नॉट आउट हैं। भारत टेस्ट क्रिकेट चैंपियन बनने के लिए 90 ओवर्स में 280 रन बनाने होंगे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के तीसरे दिन क्या हुआ

Latest Videos

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बड़ी बढ़त बना ली थी। आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शुरूआती चार झटके जल्दी लगे लेकिन इसके बाद लाबुसाने और कैमरन ग्रीन ने पारी संभाल ली। तीसरे दिन के खेल समाप्ति पर कंगारू टीम ने 4 विकेट गंवाकर 123 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का पहला झटका सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में गिरा, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने विकेट के पीछे कैच कराया। इसके बाद स्टीव स्मिथ भी आउट हुए। उस्मान ख्लाजा और ट्रेविस हेड भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा दिए।

पहली पारी में आस्ट्रेलिया को मिली 296 रनों की लीड

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाएं थे। हालांकि, इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पूरी टीम महज 296 रनों पर आल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया को पहली पारी में ही 296 रन का लीड मिल चुका है। दो दिनों का खेल अभी बाकी है। आस्ट्रेलियन बल्लेबाज तेजी से बड़ा स्कोर खड़ा कर अपनी पारी घोषित करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

Watch Video: धनश्री वर्मा का डांस वीडियो देखा क्या? यूजर बोला- 'ऐसी वाइफ तो मैं भी डिजर्व करता हूं'

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Cyclone Fengal: बारिश-तेज हवा के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद, यात्रियों की लगी भीड़
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए