WTC Final 2023: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए विराट कोहली, इंस्टाग्राम स्टोरी से दिया ये संदेश?

Published : Jun 09, 2023, 04:01 PM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 04:15 PM IST
Virat Kohli

सार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइलन 2023 के दूसरे दिन विराट कोहली सहित भारतीय टॉप ऑर्डर फेल रहा। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली को जमकर ट्रोल किया। 

Virat Kohli Cryptic Instagram Story. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में रन न बनाने की वजह से विराट कोहली सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए गए। बाद में विराट ने इंस्टाग्राम पर एक सहस्यमयी स्टोरी शेयर की है।

विराट कोहली क्यों हो गए ट्रोल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बारी-बारी से उनकी तारीफ की और वे लाइम लाइट पर बने रहे। इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूम में उन्हें अक्सर कुछ न कुछ खाते हुए भी देखा गया। लेकिन जब बैटिंग की बारी आई तो विराट कोहली रन नहीं बना पाए। इसके बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया और कहा कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए विराट कोहली सीरियस नहीं दिखे। विराट कोहली मिचेल स्टार्क की गेंद पर गच्चा खा गए और वे सिर्फ 14 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इसके बाद फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया।

 

 

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी से क्या दिया संदेश

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद विराट कोहली ने तीसरे दिन का मैच शुरू होने से पहले इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी स्टोरी शेयर की। उन्हें ट्रोलर्स को निशाने पर लेते हुए संदेश दिया कि हमें दूसरों को नापसंद करने की एबिलिटी पैदा करनी चाहिए ताकि उन्हें स्वतंत्र छोड़ा जा सके। उनका कहना था कि लोगों के विचारों में कैद होने की जगह हमें स्वतंत्र रहना चाहिए। दरअसल यह मार्क मैनसन मैसेज था, जिसे कोहली ने ट्रोलर्स के लिए शेयर किया।

दूसरे दिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ढह गया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुबमन गिल बहुत जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी 14 रन बनाकर चलते बने। जडेजा और अजिंक्य रहाणे के बीच 71 रनों की पार्टनरशिप हुई लेकिन जडेजा भी 48 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। केएस भरत और अंजिक्य रहाणे नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें

'खून खौल रहा है देखकर' आखिर क्यों विराट कोहली की इस हरकत पर आगबबूला हुए फैंस? सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला