Social media users troll Virat Kohli: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का पारा चढ़ गया। इस बीच विराट कोहली के ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर उन्हें सुने खरी-खोटी सुना रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अब तक भारतीय टीम की परफॉर्मेंस इतनी अच्छी नहीं रही, ना वह गेंदबाजी में प्रभावित कर पाई और बल्लेबाजी में भी रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आधी भारतीय टीम 151 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन ठोक दिए।

विराट कोहली की तस्वीर देख चढ़ा यूजर्स का पारा

आईपीएल 2023 में 2 शतक जड़ने वाले विराट कोहली से डब्ल्यूटीसी फाइनल में फैंस को काफी उम्मीद थी, लेकिन वह फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और 14 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। ऐसे में फैंस का पारा चढ़ गया। ऊपर से विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अन्य खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया-

Scroll to load tweet…

विराट कोहली की इस तस्वीर में कोच के अलावा, शुभमन गिल और ईशान किशन हंसते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि हमारी भूख मर गई है इधर।

Scroll to load tweet…

एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन्हें बर्गर, पिज़्ज़ा, फ्राइड राइस सब खिलाओ।

Scroll to load tweet…

एक अन्य ने लिखा- कुछ ज्यादा ही लाइट माहौल नहीं कर रखा है।

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने लिखा इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता पैसा बराबर मिलते हैं। तो एक यूजर ने लिखा कि मेरा तो यह सब देख कर खून खौलने लगा है। वहीं, एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा कि जब यह पाकिस्तानियों से हारते हैं, तो भी हंसते हैं सिर्फ आईपीएल में ही परफॉर्म करते हैं।

WTC की पहली पारी में लड़खड़ाई भारतीय टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने 469 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा 163 रन ट्रेविस हेड ने बनाए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने भी 121 रनों की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम के खिलाड़ी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाए, जिसमें रोहित शर्मा ने 15 रन, शुभमन गिल ने 13 रन, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने 14 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे 29 रन पर बैटिंग कर रहे हैं, तो उनका साथ श्रीकर भरत दे रहे हैं जिन्होंने 14 बॉलों में अभी तक 5 रन बनाए हैं।

और पढ़ें- WTC final में भारत की खस्ता हालत देख सुनील गावस्कर ने दिया जीत का मंत्र, ऐसे टीम इंडिया जीत सकती है ट्रॉफी