सार

WTC final 2023, India vs Australia, test match: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस अब तक निराशाजनक रही। ऐसे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को पहले फॉलोऑन लक्ष्य को पार करने की नसीहत दी।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। 2 दिन का समय बीत जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहली पारी में 469 रन बनाए, तो भारतीय टीम दूसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाई और अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे चल रही है। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए पहला फॉलोऑन स्कोर को पार करना होगा।

सुनील गावस्कर ने याद दिलाई 2001 की पारी

भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में परफॉर्मेंस देखकर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 टेस्ट मैच की याद दिलाई, जब राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने लगभग 2 दिनों तक बल्लेबाजी की और आखिरी दिन वापसी करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को हराया था। गावस्कर ने आगे कहा कि भारत में क्षमता है कि वह अच्छी बल्लेबाजी करता है। हां, उन्होंने कुछ गलतियां की, कुछ गेंदों को छोड़ दिया, बोल्ड हो रहे थे, कुछ अतिरिक्त रन बना सकते थे। सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को नसीहत दी कि उनका पहला लक्ष्य फॉलोऑन स्कोर को पार करना होगा, क्योंकि अभी भी भारत ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे चल रही है और दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी है।

WTC फाइनल में भारतीय क्रिकेटर्स की कमजोर बल्लेबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन जब भारतीय टीम में बल्लेबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं शुभमन गिल 13 रन ही बना पाए। चेतेश्वर पुजारा ने 14 रन बनाए। विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। इस पर भी सुनील गावस्कर ने कहा था कि बैकफुट पर जाकर वह इस गेंद से बच सकते थे। वहीं क्रीज पर फिलहाल अजिंक्य रहाणे 29 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं। वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज श्रीकर भरत भी 5 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम में सबसे ज्यादा रन अभी तक रवींद्र जडेजा ने बनाए, उन्होंने 51 बॉल पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली।

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की परफॉर्मेंस

डब्ल्यूटीसी फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और डेढ़ दिन के खेल में 469 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा 163 रन ट्रेविस हेड ने बनाए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने भी 121 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने 43 रन और एलेक्स कैरी ने 48 रन अपनी टीम के लिए बनाए। अब देखना होगा कि दूसरी पारी में भारतीय टीम क्या रणनीति अपनाती हैं।

और पढ़ें- WTC Final 2023: स्टीव स्मिथ ने 8 साल बाद जड़ा शतक, फिर 'लार्ड शार्दूल' की सनसनाती गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड