सार

विश्व टेस्ट चैंपिनयशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़कर कंगारू टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा दिया है।

WTC Final 2023. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 8 साल बाद टेस्ट शतक लगाकर शतकों का सूखा खत्म किया। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के पहले दिन वे 95 रनों पर नाबाद थे। दूसरे दिन उन्होंने सेंचुरी जड़ी और यह उनके करियर का 31वां शतक रहा। स्टीव स्मिथ 121 के स्कोर पर आउट हुए। शार्दूल ठाकुर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। यह विकेट मिलने के बाद स्टेडियम में लार्ड शार्दूल का जलवा देखने को मिला। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो खिलाड़ियों के शतक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में शतक लगाया था। 2015 विश्वकप के फाइनल मुकाबले के बाद स्मिथ के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था। 2019 के विश्वकप फाइनल में स्टीव स्मिथ ने हाफ सेंचुरी जड़ी थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेली और पहले दिन ही शतक जमाया। दूसरे दिन वे दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 163 रनों पर आउट हो गए। इन दो शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अब भारत के खिलाफ बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। ताजा समाचार मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने 100वें ओवर में 6 विकेट पर 388 रन बनाए।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के शतकवीर

  • सचिन तेंदुलकर ने कुल 11 शतक लगाए हैं
  • स्टीव स्मिथ 09 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर
  • सुनील गावस्कर ने कुल 08 शतक लगाए हैं
  • विराट कोहली 08 शतक से आगे बढ़ सकते हैं
  • रिकी पॉटिंग भी लगा चुके हैं 08 शतक

 

विराट कोहली ने की स्टीव स्मिथ की तारीफ

भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली ने कहा कि हमारी पीढ़ी के सबसे शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। विराट कोहली ने एक स्पोर्ट्स कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने पिछले 10 साल में स्टीव स्मिथ जैसा बल्लेबाज नहीं देखा। स्मिथ ने विराट की बात को सच साबित कर दिया और शानदार शतक लगाया। इससे पहले स्टीव स्मिथ भी विराट कोहली की तारीफ कर चुके हैं। स्टीव ने कहा कि विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं और अब भी उनमें रनों की भूख कम नहीं हुई है। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी स्टीव स्मिथ की पारी को बेहतरीन बताया है।

यह भी पढ़ें

WTC फाइनल में इन तीन दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं किंग कोहली, एक तो है ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान