यशस्वी ने धर्मशाला में रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ रनों की झड़ी लगाकर बने नंबर वन

Published : Mar 07, 2024, 05:16 PM ISTUpdated : Mar 07, 2024, 05:49 PM IST
yashaswi 0

सार

यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धर्मशाला में इतिहास रच दिया है। यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी अब तक 656 रन बना चुके हैं।  

धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। वह इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से एक रन अधिक बनाकर आगे निकल गए हैं। 

पढ़ें क्या सर डॉन ब्रैडमैन का क्लब ज्वाइन कर सकेंगे यशस्वी, जानें कितने रनों की है दरकार

इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में फिलहाल यशस्वी जायसवाल 656 रनों के साथ पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली के 655 रन हैं जो 2016 में उन्होंने बनाया था। फिर राहुल द्रविड़ के 2002 में किए 602 रन का स्कोर है। चौथे नंबर पर फिर विराट कोहली हैं जिन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 593 रन बनाए थे। पांचवे नंबर पर विजय मांजरेकर हैं जिन्होंने 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में कुल 586 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। 

इंग्लैंड टेस्ट में कुलदीप का चला जादू
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव का जादू चल गया। कुलदीप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को महज 2018 रनों पर ढेर कर दिया। कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए और इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL