धर्मशाला में रोहित शर्मा की धमाकेदार एंट्री, फैंस के साथ खेला क्रिकेट-Watch Video

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए पांचवे मैच के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे हिटमैन रोहित शर्मा का अंदाज देख फैंस दीवाने हो गए। वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से उतरे थे।

Yatish Srivastava | Published : Mar 5, 2024 1:40 PM IST / Updated: Mar 05 2024, 07:43 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय किकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड के साथ पांचवा टेस्ट मैच खेलने के लिए धर्मशाला पहुंचे। रोहित हेलीकॉप्टर से ब्लैक आउटफिट में हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे तो उन्हें देखकर फैंस भी दीवाने हो गए। रोहित का हेलीकॉप्टर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में उतरा। टीम के बाकी खिलाड़ी रविवार को ही धर्मशाला पहुंच गए थे।

खेल मंत्री के साथ कार्यक्रम में पहुंचे रोहित शर्मा
भारतीय के कप्तान रोहित शर्मा बिलासपुर में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने फैंस के साथ क्रिकेट खेला। पांचवे वन डे मैच को लेकर कोई खास क्रेज नहीं बचा है और ये मैच बस खाना पूरी रह गया है। टीम पहले ही सीरीज में 3-1 से बढ़त बना चुकी है। 

पढ़ें बाबर आजम और सचिन से तुलना पर बोले पाक क्रिकेट एक्सपर्ट, कौन हैं ये लोग जो ऐसी बातें कर रहे, इन्हें खुदा का भी खौफ नहीं

देखें वीडियो

 

अश्विन और बेयरस्टो का 100वां टेस्ट 
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट मैच दो क्रिकेटरों का यह एक साथ 100वां मैच होगा। भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो मैदान में सौवां टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। ये इन दोनों को अंतिम टेस्ट मैच भी होगा। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और एलेक स्टीवर्ट ने वर्ष 2000 में सौंवा टेस्ट खेला था। 2006 में साउथ अक्रीका के जैक्स कॉलिस, शॉन पोलक और स्टीफन फ्लेमिंग ने एक साथ 100वां टेस्ट खेला था। जबकि पर्थ में 2013 में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया एशेज प्रतियोगिता में एलिस्टर कुक और माइकल क्लार्क ने एक साथ 100 वां टेस्ट खेला था।

अश्विन ने छुआ 500 विकेटों का आंकड़ा 
आर अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हाल ही में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉरमैट में 500 विकेट का आंकड़ा छूआ। अश्विन ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। अश्विन ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में एंट्री ली और 13 साल के करिअर में कई उतार चढ़ाव के बाद ये उपलब्धि हासिल की है।

वीडियो

 

 

Share this article
click me!