सार
बाबर आजम के 12 हजार रन पूरे करने के बाद कुछ पाक क्रिकेटर्स उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। ऐसे में पाक क्रिकेट एक्सपर्ट्स हबीह वासे ने कहा है कि ये कौन लोग हैं जो बाबर की तुलना तेंदुलकर से कर रहे हैं। क्या इन्हें खुदा का भी खौफ नहीं है।
स्पोर्टस डेस्क। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के पारियों के हिसाब से तेज 12 हजार रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने पर उनकी चर्चा काफी तेज हो गई है। हाल ये है कि कई दिग्गज क्रिकेटर बातों-बातों में बाबर आजम की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी यूट्यूबर और क्रिकेट एक्सपर्ट वासे हबीब वासे ने बाबर की तुलना सचिन से करने को बचकाना हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि सचिन और बाबा की दूर-दूर तक तुलना नहीं है।
खुदा के कहर से डरें, बाबर और तेंदुलकर की तुलना नहीं
पाकिस्तानी क्रिकट एक्सपर्ट वासे ने कहा कि बाबर आजम और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना करना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि वह इससे बिल्कुल सहमत नहीं हैं। दोनों में तुलना की कोई संभावना नहीं। कौन हैं ये लोग जो सीधा तेंदुलकर से बाबर की तुलना करने लगे। क्या उन्हें खुदा का भी डर नहीं है। ऐसी बातें बिल्कुल भी न करें।
पढ़ें पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने PCB को फिर लताड़ा, कहा- इस तरह से नहीं चलता क्रिकेट बोर्ड
मुझसे कृपया ऐसे प्रश्न न पूछें
पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान वासे ने कहा कि ये कौन लोग हैं जो ऐसे सवाल पूछ रहे हैं। सचिन और बाबर को एक नजर से देखना ही गलत, कृपया मुझसे ऐसे प्रश्न न पूछें। तुलना करना है तो पहले विराट कोहली से करें, शुभमन गिल या अन्य खिलाड़ियों से करें। तुलना में सचिन तेंदुलकर को बिल्कुल न लाएं।
वसीम अकरम ने बाबर के साथ जोड़ा था सचिन का नाम
पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने बाबर आजम का नाम सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ लिया था। अकरम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बाबर दुनिया के तीन सबसे बेहतर बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके पर किसी भी शॉट को खेलने की टेकनीक है। इसमें उन्होंने बाबर को तेंदुलकर और लारा की श्रेणी में रखते हुए नाम लिया था।
टॉक शो में ये कहा था अकरम ने
एक टॉक शो में अकरम ने कहा था कि गेंदबाज के लिए बाबर, ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर जैसे बैट्समैन के सामने बॉलिंग करना मुश्किल था। क्योंकि कि वे हर तरह की गेंदबाजी पर शॉट खेलने में सक्षम हैं। ये तकनीकी रूप से बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं।