Love Birds in London: खुल्लम खुल्ला लंदन की सड़कों पर घूम रहे आरजे महवश और युजवेंद्र चहल, वायरल वीडियो ने खोले सारे राज

Published : Jul 23, 2025, 01:46 PM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 01:50 PM IST
RJ-Mahvash-Yuzvendra-Chahal-London-Video

सार

Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम में शामिल न होने के बाद भी लंदन में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे हैं, आइए आपको दिखाते हैं उनका वायरल वीडियो।

RJ Mahvash Yuzvendra Chahal London Video: इसी साल मार्च 2024 में फेमस यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम फेमस आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा हैं। दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है। लेकिन दोनों अपने अफेयर को लेकर कोई भी खुलासा नहीं कर रहे। इस बीच युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे की दाल में कुछ तो काला जरूर है, क्योंकि यह दोनों लंदन की सड़कों पर खुल्लम-खुल्ला घूमते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल 23 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए वो आरजे महवश के साथ लंदन पहुंचे।

लंदन की सड़कों पर घूमते दिखे यूजी-महवश (Yuzvendra Chahal Mahvash spotted together)

इंस्टाग्राम पर rajnandani_rns नाम से बने पेज पर राजनंदनी नाम की लड़की ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह बता रही हैं कि कितना भी प्यार छुपा लो छुपता नहीं है। इसके बाद उन्होंने कैमरा को रोटेट करके दिखाया कि कैसे लंदन की सड़कों पर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश घूमते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। फैंस भी इस पर कमेंट कर रहे हैं कि यूजी भाई का जवाब नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि बहुत जल्दी मूव ऑन कर लिया। इसी तरह से कई यूजर्स कह रहे हैं कि घूमने दो ना भाई को।

 

 

और पढे़ं- Yuzvendra Chahal all black look: ऑल ब्लैक लुक में चहल ने हीरो को दिया टक्कर, फैंस ने धनश्री वर्मा को लपेटा

सोशल मीडिया पोस्ट से खुला राज (Yuzvendra Chahal Mahvash holiday pics)

इससे पहले आरजे महवश और युजवेंद्र चहल ने अपने-अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन से अपनी फोटो शेयर की थी। यह दोनों फोटो सेम लोकेशन पर क्लिक की गई थी। जिसके बाद फैंस को शक हुआ कि दोनों साथ में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। अब लंदन की सड़कों पर घूमते हुए उनका वीडियो देखकर फैंस को यह बात कंफर्म हो गई है कि दोनों एक साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं। पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो युजवेंद्र चहल ने इसी साल मार्च में धनश्री वर्मा को तलाक दिया था, जो एक फेमस यूट्यूबर और डांसर हैं। तलाक के बाद से धनश्री अपने करियर पर फोकस कर रही हैं, तो चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा हैं। दोनों एक साथ ऐड शूट भी कर चुके हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हैपी बर्थडे जसप्रीत बुमराहः 16 बार 5 विकेट, ये हैं क्रिकेटर के कुछ खास अचीवमेंट
Jasprit Bumrah Birthday: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह