Chahal-Dhanashree Divorce: चहल की 'शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट ने मचाई सनसनी, धनश्री से डाइवोर्स लेने पहुंचे थे कोर्ट

Chaha-Dhanashree Divorce: आज यानी 20 मार्च को भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में तलाक हो गया। यूजी जब कोर्ट से बाहर निकले, तब उन्होंने अपनी टी शर्ट को फ्लॉन्ट कर रखा था, जो काफी सुर्खियों में बनी है।

 

Yuzvendra Chahal T Shirt Flaunts: टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और इंफ्लूएंसर धनश्री वर्मा के बीच डाइवोर्स हो चुका है। 20 मार्च, गुरुवार को तलाक के लिए दायर याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुहर लगा दी है। ऐसे में अब दोनों ऑफिशियली अलग हो गए हैं। साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के समय दोनों शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन अब 4 साल बाद अलग हो चुके हैं। लंबे समय से दोनों के बीच रिश्ते में खटास आ रही थीं। कुछ न कुछ नया चीज निकलकर सामने आ रही थी। जिसके ऊपर अब फैमिली कोर्ट ने ठप्पा लगाकर इसकी मंजूरी दे दी है।

तलाक के लिए यूजी चहल और धनश्री वर्मा दोनों ही कोर्ट पहुंचे थे। सुनवाई खत्म होने के बाद जब यूजी बाहर निकल रह थे, उस समय भारी संख्या में मौजूद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछने लगे। चहल ने जैकेट को हाथ में लिया और टी शर्ट को फ्लॉन्ट किया। लेकिन, असली मजा तब आया जब उनके टी शर्ट पर लिखी कुछ स्पेशल लाइन पर लोगों की नजर पड़ गई। अब ऐसे में उस खास ड्रेस को लेकर चहल सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं। लोग उनकी टी शर्ट के चर्चे जोर शोर से कर रहे हैं।

Latest Videos

यूजी चहल के टी-शर्ट वाले मैसेज ने मचाई सनसनी

कोर्ट में चहल तलाक लेने के लिए ब्लू डेनिम जींस और काले रंग के जैकेट पहनकर आए हुए थे। उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढंक रखा था। वहीं, जैकेट की टोपी को से अपना सर छुपाए हुए नजर आए। लेकिन, जब वह सबकुछ करने के बाद कोर्ट से बाहर निकले, तब जैकेट को हाथ में रख लिया। जिसके बाद उनके टीशर्ट पर लिखे शब्द आसानी से दिख गए। उनके खास कपड़े पर "Be Your On Sugar Daddy" लिखा हुआ था।

चहल के खास टी शर्ट को देख फैंस कर रहे हैं कमेंट्स

अब चहल का यह खास टी शर्ट चर्चा में आ गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके अंदाज पर अपना रिएक्शन भी देने में लगे हैं। कुछ यूजर्स तो उनके टी शर्ट को देखकर ये कह रहे हैं, कि अब बोलने की क्या जरूरत है? सब तो साफ दिखाई दे रहा है। वहीं, कुछ अन्य यूजी के चाहनेवाले धनश्री वर्मा को ट्रोल करने में लगे हुए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस