'5 करोड़ लेने आ गई...,' मुंह छिपाकर कोर्ट पहुंची धनश्री वर्मा, चहल से लेने गईं तलाक, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

Published : Mar 20, 2025, 03:31 PM ISTUpdated : Mar 20, 2025, 03:32 PM IST
CHAHAL-DHANASHREE DIVORCE

सार

Chahal-Dhanashree Divorce: धनश्री वर्मा को बॉम्बे हाई कोर्ट में गुरुवार 20, मार्च को स्पॉट किया गया। वह यूजी चहल से तलाक पर मुहर लगवाने के लिए पहुंची थी। चहल के चाहनेवाले उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

Dhanashree Verma Trolled by Users: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो चुका है। बुधवार 20 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट ने डाइवोर्स पर अपना ठप्पा लगा दिया है। इंफ्लूएंसर और डांसर धनश्री इस नियम को पूरा करने के लिए अपनी मां के साथ सुबह कोर्ट पहुंची थी। वकील के द्वारा यह साफ भी किया गया, कि दोनों के बीच म्यूचुअल डाइवोर्स हुआ है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में जैसे ही धनश्री को कोर्ट में फैंस ने देखा, उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और यूजी के चाहनेवाले तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ऐसे में चहल की एक्स वाइफ को ट्रोल होना पड़ रहा है। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

मुंह पर मास्क और काला चश्मा लगाकर कोर्ट पहुंची धनश्री

दरअसल, वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें धनश्री वर्मा गुरुवार को कोर्ट के पास किसी पैपराजी के द्वारा कैमरे में कैद हो गईं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने वीडियो में अपने चेहरे को काला मास्क और ग्लास से ढंक रखा है। उनके पास फोटो और इंटरव्यू लेने वाले लोग भारी संख्या में इकठ्ठा हैं। वह तेजी से कोर्ट के अंदर की ओर जाती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद अब यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लगातार उनके ऊपर ताने कसे जा रहे हैं।

"5 करोड़ रुपए लेने के लिए आ गईं"

यूजी चहल से तलाक पर मुहर लगने के बाद यूजर्स सांप की तरह फन फुंफकार रहे हैं और धनश्री को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में जाकर लिख दिया, कि "धन लेके फ्री।" वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया "5 करोड़ लेने आ गईं।" इतना ही नहीं, एक और ने बोला "पैसा कमाने चली, 1 साल में 5 करोड़ कमा लिए खाना पीना अलग खर्चा रहा।" एक अन्य यूजर ने बोला "आज अमीर बनकर घर जाएंगी।"

IPL 2025 की तैयारियों में पूरी तरह लगे हैं यूजी चहल

वहीं, तलाक की खबरों के बीच यूजी चहल की बात करें, तो वह इस समय आईपीएल 2025 की तैयारी कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के लिए वह पहली बार खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऐसे में इस खिलाड़ी से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद टीम कर रही होगी। चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वो एक विकेटटेकर गेंदबाज हैं, जिनके पास टैलेंट की कमी नहीं है।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL