यूजवेंद्र चहल IPL 2025 के बाद क्रिकेट खेलने जाएंगे विदेश, इस बड़ी टीम के साथ कर लिया है डील साइन

Published : Mar 14, 2025, 12:53 PM IST
yuiz chahal

सार

Yuzvendra Chahal County Cricket 2025: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद विदेश में क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाएंगे। इस बड़ी टीम के लिए उन्होंने डील भी साइन कर लिया है। 

Yuzvendra Chahal Play County Cricket 2025: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल नहीं पा रहे हैं। इस समय टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज विकल्प हैं, जिसके चलते उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, यूजी के पास भी अच्छी काबिलियत है और ऐसा उन्होंने कई बार करके भी दिखाया है। साल 2024 t20 विश्व कप में भी वह भारतीय टीम के साथ थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। अब उनका जलवा IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से दिखने वाला है। आईपीएल खत्म होते ही वह भारत छोड़ दूसरे देश के साथ क्रिकेट खेलने निकल जाएंगे, जिसके लिए उन्होंने डील भी तय कर ली है।

दरअसल, यूजी चहल इंग्लैंड में होने वाले काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। वह अगले सीजन में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए दिखेंगे। इससे पहले भी यूजी इसी टीम के लिए खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने जून से लेकर इस साल के अंत तक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में खेलते हुए नजर आएंगे। साल 2023 में यूजी इस क्लब के साथ जुड़े और अच्छा योगदान दिया। उस समय चहल ने 4 मैचों में 19 विकेट झटके थे।

इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट से जुड़ने के बाद खुश हैं चहल

इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हुए चहल ने कहा कि "पिछले सीजन मैंने यहां के माहौल को खूब आनंद किया था। ऐसे में दोबारा से आने के बाद काफी खुशी हो रही है। ड्रेसिंग रूम के भीतर भी लाजवाब लोग हैं। ऐसे लोगों के साथ जुड़ने के लिए मैं और अधिक इंतजार नहीं कर सकता हूं। हम दोबारा से जीत के साथ उतरने का प्रयास करेंगे।"

यूजी चहल को टीम के हेड कोच ने कहा सर्वश्रेष्ठ बॉलर

यूजी चहल एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं, जिनके बारे में नॉर्थम्पटनशर के हेड कोच डैरेन लेहमैन ने बताया कि "मुझे काफी अधिक उत्साह हो रहा है कि विश्व के सबसे अच्छे लेग स्पिनर में से एक टीम में वापस आ रहा है। वह काफी अधिक अनुभव लेकर टीम में आए हैं। वो एक नेकदिल इंसान भी हैं। सीजन के अंत तक उनका टीम में रहना हमारे लिए लाभदायक साबित होगा।"

 

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?