यूजवेंद्र चहल IPL 2025 के बाद क्रिकेट खेलने जाएंगे विदेश, इस बड़ी टीम के साथ कर लिया है डील साइन

Yuzvendra Chahal County Cricket 2025: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद विदेश में क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाएंगे। इस बड़ी टीम के लिए उन्होंने डील भी साइन कर लिया है।

 

Yuzvendra Chahal Play County Cricket 2025: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल नहीं पा रहे हैं। इस समय टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज विकल्प हैं, जिसके चलते उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, यूजी के पास भी अच्छी काबिलियत है और ऐसा उन्होंने कई बार करके भी दिखाया है। साल 2024 t20 विश्व कप में भी वह भारतीय टीम के साथ थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। अब उनका जलवा IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से दिखने वाला है। आईपीएल खत्म होते ही वह भारत छोड़ दूसरे देश के साथ क्रिकेट खेलने निकल जाएंगे, जिसके लिए उन्होंने डील भी तय कर ली है।

दरअसल, यूजी चहल इंग्लैंड में होने वाले काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। वह अगले सीजन में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए दिखेंगे। इससे पहले भी यूजी इसी टीम के लिए खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने जून से लेकर इस साल के अंत तक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। वह काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में खेलते हुए नजर आएंगे। साल 2023 में यूजी इस क्लब के साथ जुड़े और अच्छा योगदान दिया। उस समय चहल ने 4 मैचों में 19 विकेट झटके थे।

Latest Videos

इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट से जुड़ने के बाद खुश हैं चहल

इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हुए चहल ने कहा कि "पिछले सीजन मैंने यहां के माहौल को खूब आनंद किया था। ऐसे में दोबारा से आने के बाद काफी खुशी हो रही है। ड्रेसिंग रूम के भीतर भी लाजवाब लोग हैं। ऐसे लोगों के साथ जुड़ने के लिए मैं और अधिक इंतजार नहीं कर सकता हूं। हम दोबारा से जीत के साथ उतरने का प्रयास करेंगे।"

यूजी चहल को टीम के हेड कोच ने कहा सर्वश्रेष्ठ बॉलर

यूजी चहल एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं, जिनके बारे में नॉर्थम्पटनशर के हेड कोच डैरेन लेहमैन ने बताया कि "मुझे काफी अधिक उत्साह हो रहा है कि विश्व के सबसे अच्छे लेग स्पिनर में से एक टीम में वापस आ रहा है। वह काफी अधिक अनुभव लेकर टीम में आए हैं। वो एक नेकदिल इंसान भी हैं। सीजन के अंत तक उनका टीम में रहना हमारे लिए लाभदायक साबित होगा।"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
ED के सामने पे्श नहीं होंगे भूपेश बघेल के बेटे, जानें क्यों? #shorts