जहीर खान के बेटे की क्यूटनेस देख बन जाएंगे फैन, गणेश उत्सव के मौके पर पूर्व क्रिकेटर ने शेयर की 5 क्यूट Pics

Published : Aug 28, 2025, 10:02 AM IST
Zaheer Khan reveals little son pics

सार

गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ बप्पा का धूमधाम से वेलकम किया है। इस दौरान जहीर ने अपने बेटे का फेस भी रिवील किया है, जिसमें वो काफी क्यूट लग रहा है। 

Ganesh Chaturthi 2025: देश में गणेश महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। भक्त पूरी तरह से बप्पा गणेश की पूजा में लीन हो चुके हैं। क्रिकेट जगत में भी गणपति का स्वागत धूम-धाम से किया गया है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने भी भगवान गणेश की आराधना की है। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथ बप्पा का वेलकम किया है, जिसकी तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस खास मौके पर जहीर ने अपने बेटे का फेस रिवील किया है। आइए उन 5 प्यारी तस्वीरों पर नजर डालते हैं।

जहीर खान ने शेयर की बेटे संग 5 प्यारी तस्वीर 

दरअसल, बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर बप्पा का आगमन किया और अपने बेटे फतेह सिंह खान का पहली बार फैंस के सामने फेस रिवील किया है। उन्होंने कुल 5 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका प्यारा बेटा फतेह बेहद ही क्यूट लग रहा है।

पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि जहीर खान अपने 4 महीने के बेटे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। फतेह भगवान गणेश को भोग लगाए गए मोदक को लेने की कोशिश कर रहा है। यह तस्वीर बेहद ही प्यारी लग रही है।

दूसरी तस्वीर में जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे अपने बेटे फतेह को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही हैं और उनके बगल में जहीर खुद खड़े हैं। दोनों बेटे को देखकर हंस रहे हैं, जो देखने में खूबसूरत लग रहा है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत में 'गणपति बप्पा मोरया' की उठी गूंज, देखें गणेश चतुर्थी पर खिलाड़ियों की AI तस्वीरें

तीसरी तस्वीर में जहीर खान अपने बेटे को गोद में ले रखे हैं और अपने पालतू डॉग के साथ एंजॉय कर रहे हैं, वहीं पीछे की ओर उनकी पत्नी बप्पा गणेश की पूजा करती हुईं दिखाई दे रही हैं।

चौथी तस्वीर भी बेहद ही सुंदर लग रही है, जिसमें जहीर की वाइफ सागरिका ने अपने बेटे फतेह को गोद में ले रखा है और मुस्कुराती हुईं नजर आ रही हैं। उनके बेटे का क्यूट सा चेहरा फैंस को अपना दीवाना बना रहा है।

पांचवीं और आखिरी तस्वीर में जहीर खान उनकी पत्नी सागरिका और बेटे फतेह तीनों बैठे हुए नजर आ रहे हैं। नन्हा सा फतेह अपने पालतू डॉग के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है। यह सुंदर तस्वीर हर किसी का ध्यान खींच रही है।

शादी के 8 साल बाद पिता बने हैं जहीर खान

जहीर खान 8 साल बाद उनके बेटे फतेह खान सिंह का जन्म 25 अप्रैल 2025 को हुआ। जहीर और सागरिका घाटगे की शादी 23 नवंबर 2017 को हुई थी। दोनों ने साल 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। उनको साथ लाने में अंगद सिंह का बड़ा योगदान रहा। सागरिका ने खुद यह खुलासा किया था, कि जहीर उनसे बात नहीं करते थे, लेकिन अंगद ने उनके रिलेशनशिप में काफी सहयोग किया था। यह शादी मुंबई में एक कोर्ट मैरिज के रूप में हुई थी।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव के घर आए बप्पा, पत्नी संग की पूजा-अर्चना...फैंस ने किए दिल जीतने वाले कमेंट्स

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL