हॉकी: भारतीय महिलाओं ने 20 साल बाद अमेरिका को हराया; पुरुषों ने लगातार 6वीं बार रूस को दी मात

ओलिंपिक क्वालिफायर में शनिवार का दिन भारतीय महिला और पुरुष टीम दोनों के लिए अच्छा रहा। महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक क्वालिफायर के पहले लेग में अमेरिका को 5-1 से मात दी। 

भुवनेश्वर. ओलिंपिक क्वालिफायर में शनिवार का दिन भारतीय महिला और पुरुष टीम दोनों के लिए अच्छा रहा। महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक क्वालिफायर के पहले लीग में अमेरिका को 5-1 से मात दी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी लीग में भी 1 गोल किया जबकि अमेरिका ने 4 गोल कर के बराबरी की कोशिश की, पर कप्तान रानी रामपाल का गोल दोनों टीमों के बीच जीत और हार का अंतर साबित हुआ। 6-5 के फाइनल स्कोर के साथ भारत ने अमेरिका को हरा दिया। इसी जीत के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2020 ओलंपिक के लिए क्विलाफाई कर लिया है। भारत को 20 साल बाद यह जीत मिली है। उधर, अन्य मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने रूस को लगातार छठी बार मात दी। भारत ने रूस को 4-2 से हराया।

कप्तान रानी रामपाल प्लेयर ऑफ द मैच बनीं
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए महिलाओं के मैच में कप्तान रानी रामपाल प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 2 गोल किए। भारत की ओर से मैच के 28वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर, 40वें मिनट में कॉर्नर पर, 42वें मिनट में फिर कॉर्नर पर, 46वें मिनट में फील्ड पर और 51वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। 54वें मिनट में अमेरिका की ओर से एकमात्र गोल किया गया। 

Latest Videos

हॉकी पुरुष टीम 4-2 से जीती
उधर, रूस के खिलाफ भारत ने 4-2 से मैच जीता। भारत की ओर से 5वें मिनट, 24वें, 48वें और 53वें मिनट में गोल किए। हालांकि, रूस ने 17वें और 60वें मिनट में गोल किया। दो गोल करने वाले मनदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अब शनिवार को दूसरे लेग में रूस के खिलाफ भारतीय टीम यह प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी। दोनों लेग के जीत के बाद टीम को ओलिंपिक का टिकट मिलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts