Thomas Cup: पुरुष बैडमिंटन का वर्ल्ड कप है थॉमस कप, जानें पूरा इतिहास

भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीत लिया है। पुरुष बैडमिंटन का वर्ल्ड कप कहे जानेवाले इस टूर्नामेंट में अब तक इंडोनेशियाई टीम सफल रही है। लेकिन अब भारत ने इंडोनेशियाई टीम को ही शिकस्त देकर यह खिताब हासिल किया है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर यह थॉमस कप क्या है और किस-किस टीम ने इसमें जीत हासिल की है।

rohan salodkar | Published : May 15, 2022 11:16 AM IST / Updated: May 15 2022, 05:01 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम (Indian Badminton Team) ने रविवार को इतिहास रच दिया है। बैंकॉक में खेले जा रहे बैडमिंटन के फेमस टूर्नामेंट थॉमस कप (Thomas Cup) में पहली बार जीत हासिल की है। 73 साल में पहली बार भारत ने यह कप जीता है। भारत ने इंडोनेशियाई टीम को 3-0 से मात दी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडोनेशिया ने 14 बार खिताब हासिल किया है। इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी इंडोनेशिया ही है। 32 बार यह टूर्नामेंट हुआ है। लेकिन अब तक केवल 5 देश ही विनर बने हैं। इन देशों में इंडोनेशिया के अलावा चीन, मलेशिया, जापान और डेनमार्क शामिल है। अब भारत का भी नाम फेहरिश्त में शामिल है। 

क्या है थॉमस कप
अंग्रेजी बैडमिंटन खिलाड़ी सर जॉर्ज एलन थॉमस के मन में एक बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित करने का विचार आया था। वे 1900 के दशक की शुरुआत में एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी थे। वे चाहते थे कि वे फुटबॉल वर्ल्ड कप और टेनिस के डेविस कप की तरह ही पुरुषों के लिए बैडमिंटन का कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करें। पहली बार 1948-49 में अंग्रेजी जमीं पर यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया। थॉमस कप पहले 3 सालों में एक बार होता था, अब दो साल में एक बार होता है। थॉमस कप को पुरुषों का बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप भी कहा जाता है।

थॉमस कप में भारतीय टीम
1.1952 फाइनल राउंड इंटर जोन (थर्ड)
2.1955 फाइनल राउंड इंटर जोन (थर्ड)
3.1973 पहला राउंड इंटर जोन (पांचवां)
4.1979 सेमीफाइनल
5.1988 ग्रुप स्टेज -8वां
6.2000 ग्रुप स्टेज -7वां
7.2006 क्वार्टर फाइनल
8.2010 क्वार्टर फाइनल
9.2014 ग्रुप स्टेज -11वां
10.2016 ग्रुप स्टेज -13वां
11.2018 ग्रुप स्टेज -10वां
12.2020 क्वार्टर फाइनल
13.2022 विनर

इंडोनेशिया ने जीता सबसे ज्यादा बार खिताब
अब तक 32 बार हुए थॉमस कप टूर्नामेंट में केवल पांच देश ही विजेता बनी है। इंडोनेशियाई टीम हर बार फाइनल में पहुंची है। इंडोनेशिया ने 14 बार यह खिताब अपने नाम किया है. 1982 से यह टूर्नामेंट खेल रही चीन की टीम 10 और मलेशिया ने 5 बार खिताब जीते हैं। जापान और डेनमार्क ने अब तक एक-एक बार जीत हासिल की है। इससे पहले तक एशियाई देशों ने ही इस टूर्नामेंट को जीता था। डेनमार्क पहली बार खिताब जीतनेवाली पहली गैर एशियाई टीम बनी थी। टीम ने 2016 में इंडोनेशिया को हराया था। भारतीय टीम अब 13 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है। भारतीय टीम 1979 के बाद से कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी, लेकिन इस बार भारत ने कमाल कर दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024