केएल राहुल ने एयरपोर्ट पर तैनात CISF जवान को दी फेस शील्ड, कहा- इन्हें सुरक्षित महसूस कराना हमारी जिम्मेदारी

19 सितंबर से यूएई में आईपीएल खेला जाना है। इससे पहले यूएई के लिए टीमें भी रवाना होने लगी हैं। यूएई के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी लोकेश राहुल ने कुछ ऐसा किया, जिससे उनकी काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर राहुल ने सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान को कोरोना से बचने के लिए फेस शील्ड दी।  
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2020 11:11 AM IST

बेंगलुरु. 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल खेला जाना है। इससे पहले यूएई के लिए टीमें भी रवाना होने लगी हैं। यूएई के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी लोकेश राहुल ने कुछ ऐसा किया, जिससे उनकी काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर राहुल ने सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान को कोरोना से बचने के लिए फेस शील्ड दी।  

केएल राहुल ने कहा, कोरोना काल में भी सीआईएसएफ के जवान दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे हैं। हम सुरक्षित रहें, इसलिए वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह केवल मेरी ही नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षित महसूस कराएं। मेरी तरफ से इस दिशा में यह छोटी सी कोशिश है। राहुल इससे पहले थैलेसीमिया के मरीजों के इलाज के लिए अपनी वर्ल्ड कप की जर्सी और किट भी डोनेट कर चुके हैं। 

Latest Videos

पंजाब की कप्तानी करते नजर आएंगे राहुल
राहुल इस बार आईपीएल में पंजाब टीम की ओर से कप्तानी करते नजर आएंगे। वे आईपीएल के लिए यूएई भी पहुंच गए हैं। यूएई पहुंचने के बाद टीमें 7 दिन क्वारंटीन रहेंगी। इस दौरान तीन कोरोना टेस्ट होंगे, निगेटिव आने के बाद ही बायो-सिक्योर बबल में एंट्री मिलेगी। आईपीएल के दौरान हर 5वें दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा।  

आईपीएल करियर में राहुल ने बनाए 1977 रन 
राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 42.06 की औसत से 1977 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 593 रन बनाए थे। वे पहली बार किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला