ISSF World Cup: सौरभ और मनु भाकर ने जीता सिल्वर मेडल, भारत के खाते में अब तक 3 पदक

फाइनल में रूस की विटालिना बातसाराशकिना और आर्टेम चेरनोयूसोव की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2021 3:52 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रोएशिया में खेले जा रहे आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) में भारत को तीसरा पदक मिला है। भारत निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) और सौरभ चौधरी (Sourabh Chaudhary) ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सिल्वर मेंडल जीता है। फाइनल में भारत का मुकाबला रूस से था लेकिन रूस ने 16-12 से भारत को हरा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें- अभिषेक वर्मा ने लगाया गोल्डन निशाना, पेरिस विश्व कप में जीता गोल्ड मेडल

Latest Videos

फाइनल में रूस की विटालिना बातसाराशकिना और आर्टेम चेरनोयूसोव की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है। शुक्रवार को भारत ने विश्व कप में अपना दूसरा मेडल जीता था। 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने कांस्य पदक मैच में हंगरी को 16-12 से हराया था।  इस भारतीय तिकड़ी ने हंगरी की वैरोनिका मेजर, मिरियाम जाको और सारा राहेल फाबियान को 16-12 से मात दे पदक अपने नाम किया इन तीनों ने कुल 573 के स्कोर के साथ फाइनल में क्वालीफाई किया था। 


भारतीय पुरूष टीम को तीसरे स्थान के मैच में सर्बिया की टीम से 14-16 से हार मिली जिसमें मिलेंको सेबिच, मिलुटिन स्टेफानोविच और लजर कोवासेविच शामिल थे। सौरभ ने इससे पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के शुरुआती दिन कांस्य पदक अपने नाम किया था. वहीं, मनु, यशस्विनी और राही सरनोबत की पिस्टल महिला टीम ने दूसरे दिन कांस्य पदक जीता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट