Tokyo Olympics 2021: 10 हजार या 50 फीसदी दर्शकों को मिल सकती है एंट्री, जापान सरकार लेगी फैसला

Published : Jun 16, 2021, 04:41 PM ISTUpdated : Jun 16, 2021, 05:24 PM IST
Tokyo Olympics 2021: 10 हजार या 50 फीसदी दर्शकों को मिल सकती है एंट्री, जापान सरकार लेगी फैसला

सार

'स्टेट ऑफ इमरजेंसी' के गाइडलाइन के अनुसार अधिकतम 5,000 लोग या मैदान में 50 प्रतिशत लोग शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है अब नई दर्शकों को लेकर जल्द मंजूरी मिल सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympics) और पैरालंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है। ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होंगे। इसी बीच जापान सरकार स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री (spectator cap) देनी की तैयारी कर रही है। लास्ट अप्रैल तक यहां स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगी थी लेकिन 20 जून के बाद दर्शकों की एंट्री को लेकर फैसला हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिकः पाॅजिटिव होने पर भी कोई एथलीट नहीं होगा डिस्क्वालिफाई, बिना खेले मिलेगा मेडल

जापान सरकार इस सप्ताह यह तय करने वाली है कि 20 जून तक इस पर फैसला लिया जाएगा। जापान के इकोनॉमी मिनिस्टर और  कोविड रिस्पांस के इंचार्ज मिनिस्टर यासुतोशी निशिमुरा ने बुधवार को  बड़ी घोषणा की। क्योडो न्यूज के अनुसार, निशिमुरा ने कहा कि सरकार की योजना उन क्षेत्रों में दर्शकों को 10 हजार या 50 प्रतिशत तक सीमित करने की है जिन क्षेत्रों से  'स्टेट ऑफ इमरजेंसी' हटा दी गई है। 

'स्टेट ऑफ इमरजेंसी' के गाइडलाइन के अनुसार अधिकतम 5,000 लोग या मैदान में 50 प्रतिशत लोग शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है अब नई दर्शकों को लेकर जल्द मंजूरी मिल सकती है। इस पर फैसला महीने के अंत में किया जाना है कि क्या घरेलू दर्शक टोक्यो 2020 में भाग ले सकते हैं। विदेशी प्रशंसकों पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है। जापानी प्रसारक एनएचके के एक सर्वेक्षण में जनता के सदस्यों से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी गई है कि क्या दर्शकों को खेलों में कार्यक्रम देखने में सक्षम होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympic के लिए क्वालिफाई किए एथलीट्स को मिलेगी चार सप्ताह में ही वैक्सीन की दूसरी डोज

लोगों ने लिया था सर्वे में हिस्सा
सर्वे के अनुसार कुल 32 प्रतिशत लोगों ने कहा कि दर्शकों कम दर्शक होने चाहिए। 29 प्रतिशत ने कहा कि खेलों को बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जाना चाहिए। 31 प्रतिशत लोग खेलों को रद्द करने के पक्ष में थे, जबकि तीन प्रतिशत ने आयोजन करने का समर्थन किया था। कुल 42 प्रतिशत ने कहा कि वे COVID-19 काउंटरमेशर्स पर "बहुत आश्वस्त नहीं" थे, 27 प्रतिशत बिल्कुल आश्वस्त नहीं थे । नवीनतम IOC अनुमान के अनुसार, खेलों में शामिल होने वाले 80 प्रतिशत से अधिक एथलीटों या तो वैक्सीन लगवा चुके हैं या फिर इसकी प्रकिया में हैं।

2020 में होने थे ओलंपिक गेम्स
ओलंपिक खेल साल 2020 में ही होने थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन्हें एक साल के लिए टाल दिया गया था। अब 23 जुलाई से शुरू होकर ओलंपिक खेल आठ अगस्त तक चलेंगे। इस कारण इस साल होने वाले ओलंपिक को टोक्यो ओलंपिक - 2020 भी कहा जा रहा है। 

 

PREV

Recommended Stories

Messi-Messi के नारों से गूंजा कोलकाता, देर रात एयरपोर्ट पहुंचे फुटबॉल के GOAT
हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?