राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित होंगे देश का नाम रोशन करने वाले होनहार

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान बीते 2 नवम्बर को किया गया था। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने जारी की थी पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 (National Sports Award 2021) का वितरण शनिवार को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में किया जाएगा। प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। कई कैटेगरी में खेल पुरस्कारों को दिया जाता है। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान बीते 2 नवम्बर को किया गया था।

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

Latest Videos

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyanchand Khel Ratna Award) के लिए इस बार नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), श्रीजेश पीआर (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा निशानेबाजी), सुमित अंतिल (पैरा-एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नगर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), और मनप्रीत सिंह (हॉकी) को दिया जाएगा। खेल रत्न पुरस्कार का नाम इसी साल बदला गया है। इससे पूर्व इसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाता था। 

इन खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

टोक्यो 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) के लिए नामित किया गया है। टीम के पीआर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह को छोड़कर सभी अन्य हॉकी खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है। 

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले एथलीटों की सूची में अरपिंदर सिंह, सिमरनजीत कौर, शिखर धवन, भवानी देवी, मोनिका, वंदना कटारिया, संदीप नरवाल, हिमानी उत्तम परब, अभिषेक वर्मा, अंकिता रैना, दीपक पुनिया, दिलप्रीत सिंह, हरमन प्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिडास, बीरेंद्र लकड़ा, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार, सिमरनजीत सिंह, योगेश कथूनिया, निषाद कुमार, प्रवीण कुमार, सुहाशयतिराज, सिंहराज अधाना, भावना पटेल, हरविंदर सिंह और शरद कुमार के नाम शामिल हैं। 

द्रोणाचार्य पुरस्कार

लाइफ-टाइम श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार टी. पी. औसेफ, सरकार तलवार, सरपाल सिंह, आशान कुमार और तपन कुमार पाणिग्रही को मिला है। नियमित श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार राधाकृष्णन नायर पी, संध्या गुरुंग, प्रीतम सिवाच, जय प्रकाश नौटियाल और सुब्रमण्यम रमन को दिया जाता है।

लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार लेख केसी, अभिजीत कुंटे, दविंदर सिंह गरचा, विकास कुमार और सज्जन सिंह को मिला। पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़) को 2021 के लिए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी मिलेगी।

यह भी पढ़ें

किसान आंदोलन: 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली दिल्ली में अरेस्ट किसानों को पंजाब सरकार का 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

H-1B Visa धारकों के जीवनसाथी को बड़ी राहत, ऑटोमेटिक वर्क ऑथराइजेशन परमिट का मिला अधिकार

Anil Deshmukh को नहीं मिली राहत, 15 नवम्बर तक कोर्ट ने बढ़ाया रिमांड

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara