Neeraj Chopra Secrets: यह है नीरज चोपड़ा का पहला प्यार, क्या है जेवेलिन स्टार का निकनेम, जानें सक्सेस मंत्रा

दुनिया के स्टार जेवेलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका पहला प्यार जेवेलिन (Javelin) नहीं था। स्टार खिलाड़ी ने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ और मजेदार बातें बताईं।

नई दिल्ली. भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक प्यारा सा उपनाम (Nickname) भी है। बचपन में वे जेवेलिन प्लेयर (Javelin Player) नहीं बनना चाहते थे। उनकी पहली पसंद भी यह खेल नहीं था। नीरज चोपड़ा की लाइफ के कुछ रहस्य हैं, जो काफी मजेदार हैं। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा इस वक्त विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की कोशिश कर रहे हैं। 

विश्व चैंपियनशिप में छाने को तैयार
नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने स्टॉकहोम में हुए डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता था। वे इस सप्ताह के अंत में यूजीन, ओरेगन में जेवेलिन थ्रो कंपीटिशन में हिस्सा लेंगे। स्टॉकहोम के डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर का नया नेशनल रिकार्ड बनाया। यह 90 मीटर से सिर्फ 6 सेंटीमीटर कम है, जिसे जेवेलिन में वर्ल्ड रिकार्ड माना जाता है। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया था। नीरज चोपड़ा उनके बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के दौरान मैदान उनका इंतजार कर रहा है, जहां 21 जुलाई को वे क्वालीफायर राउंड में एक्शन में नजर आएंगे।

Latest Videos

क्या है नीरज चोपड़ा का उपनाम
हाल ही में स्टार जेवेलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा ने लाइफ से जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताईं। उन्होंने अपने निकनेम का खुलासा करते हुए कहा कि मेरे ज्यादातर दोस्त और रिश्तेदार नीरज ही बुलाते हैं। हालांकि मेरी मां कभी-कभी मुझे प्यार से निज्जू बुलाती हैं। अपनी पसंदीदा ऑफ-फील्ड गतिविधि के बारे में पूछे जाने पर नीरज ने कहा कि उन्हें खरीदारी करना बेहद पसंद है। नीरज से जब उनकी छिपी हुई प्रतिभा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे पास कोई छिपी हई प्रतिभा है लेकिन कई विज्ञापन करने के बाद लगता है कि मेरे भीतर अभिनय करने की भी क्षमता है। 

कौन है पसंदीदा एथलीट
स्टार जेवेलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा ने कहा कि उनका सर्वकालिक पसंदीदा सर्वकालिक एथलीट जान जेलेजेनी है। 24 वर्षीय स्टार प्लेयर ने कहा कि जेलेजनी निश्चित रूप से भाला स्पर्धा में विश्व-रिकॉर्ड धारक हैं। मुझे यूरोप में उनसे मिलने का मौका मिला था। साथ ही साथ यूजीन में भी उनसे बातचीत की थी। वहीं इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा के अलावा पीटर्स, चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज, फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर और जूलियन वेबर और जोहान्स वेटर की जर्मन जोड़ी एक्शन में होगी।

 

पहला प्यार वालीबॉल
नीरज चोपड़ा ने यह भी खुलासा किया कि जब खेल की बात आती है तो उनकी पहली पसंद भाला फेंकना नहीं था। कहा कि वालीबॉल मेरा पहला प्यार था। जब मैंने अपने गांव में खेलना शुरू किया तो हमने अलग-अलग नियमों के साथ ढेर सारी देसी वालीबॉल खेली। मैंने कबड्डी खेली और क्रिकेट भी खेला है लेकिन भाला ही एकमात्र ऐसा खेल था, जिसे मैंने पेशेवर रूप से चुना। 

क्या है सफलता का मंत्र
भारत के सबसे बड़े एथलीट ने कहा कि उनकी सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है कड़ी मेहनत। आप हारें या जीतें लेकिन उतनी ही मेहनत से प्रैक्टिस करनी चाहिए। नीरज ने कहा कि खेलों में उतार-चढ़ाव हमेशा होता है।  जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो मैं हमेशा अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करता हूं। मेरा सबसे बड़ा कंपीटिशन हमेशा खुद से ही रहा है।

यह भी पढ़ें

 ISSF World Cup: मिराज खान ने रचा इतिहास, पुरूषों के स्केट में देश के लिए जीता पहला गोल्ड
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच