बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव, थाईलैंड में खेल रही थीं चैम्पियनशिप

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोविड पॉजिटिव हो गई है, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, साइना 12 जनवरी से शुरू होने वाली योनेक्स थाईलैंड ओपन बैंडमिंटन प्रतियोगिता में खेलने थाईलैंड गई हुई थी।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) कोविड पॉजिटिव हो गई है, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, साइना 12 जनवरी से शुरू होने वाली योनेक्स थाईलैंड ओपन बैंडमिंटन प्रतियोगिता में खेलने थाईलैंड गई हुई थी। ऐसे में उनके कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) होने से बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण पिछले 10 महीने से वैसे भी कई सारी खेल गतिविधियां प्रभावित हुई थी। साइना भी 10 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

साइना ने VIDEO के जरिए दी जानकारी
साइना नेहवाल ने बैंकॉक में हुए अपने कोरोना टेस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। ये टेस्ट 11 जनवरी को किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Latest Videos

साइना के पति को भी टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर
BWF-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत करने गई साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप को भी इस सीरीज से बाहर होना पड़ा। दरअसल, कोविड के नियमों के चलते साइना के पॉजिटिव आने के बाद उनके पति को भी क्वारंटीन में रखा गया है। बता दें कि थाइलैंड ओपन में कुल 12 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, चिराग सेट्ठी और सौरभ वर्मा जैसे बड़े नाम शामिल है। लेकिन साइना और पारुपल्ली कश्यप के हटने से भारत को एक झटका जरूर लगेगा।

जनवरी 2021 में खेले जाने हैं ये अहम मैच
बता दें कि 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जा रहा है। इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें